माहिवाल के कार्यो से जनता में हो रही प्रशंसा
बुरे समय मे निजी दुकान बंद कर माहिवाल करते है लोगो का सहयोग
अब तक हजारों पीड़ितों के घर पहुच चुके है माहिवाल- चर्चा
अमिट रेखा पथरदेवा , देवरिया।। जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत थाना बघौचघाट निवासी भाजपा कार्यकर्ता माहिवाल जायसवाल आज जनता के दिल और दिमाग मे बैठते जा रहे है। ग्राम प्रधान पद के प्रत्यासी रहे माहिवाल जायसवाल ने अब जनता की सेवा करने पर तूले हुए है अपना बहुमूल्य समय निकालकर तथा अपने विजन्स को कुछ छड़ के लिए बन्द कर हर गरीब, पीड़ित, मृत, परिवार के घर पहुचकर उनको साहस देने का कार्य कर रहे है जिसको लेकर आज थाना बघौचघाट के क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बना हुआ है। आप सभी को जानकर यह हैरानी होगी कि भाजपा का एक छोटा कार्यकर्ता अब तक हजारों पीड़ित परिवारों के घर पहुचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने बल पर कर रहा है तथा प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के आशीर्वाद से दिन दो दुगुनी और रात चौगुनी समाज मे अपना नाम रोशन करते दिख रहे है।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर