अमिट रेखा धर्मेंद्र कुमार शर्मा
अमेठी
माननीय राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश, श्री सुरेश पासी जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक, अधिशासी अभियंता के साथ औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में यूपीएसआईडीसी की भूमि विवाद, उद्योग स्थापना एवं उद्यमियों की समस्याओं को लेकर बैठक किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। माननीय राज्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए, जिससे कि किसी भी उद्यमी को उद्योग स्थापना व उद्योग संचालन में कोई भी कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों व नालियों की नियमित सफाई व मरम्मतीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग स्थापना व रोजगार देने का कार्य कर रही है। बैठक में यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में शराब की दुकान को हटाने का अनुरोध जिलाधिकारी महोदय से किया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को नियमानुसार औद्योगिक क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी आरके वर्मा, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर, तहसीलदार मुसाफिरखाना श्रद्धा सिंह मौजूद रहे।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा