लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के विकासखंड पथरदेवा के कंठी पट्टी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अमरचंद गौड़ की तहरीर पर खड़ंजा उजाड़ कर मार्ग के बीच में दीवाल चलाने के आरोप में चार अभियुक्तों क्रमशः भरत,जगत,अनुराग विवेक व अन्य अज्ञात के खिलाफ बघौचघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।आपको बताते चले कि कंठी पट्टी ग्राम सभा में गाटा संख्या 293 की भूमि नवीन परती के रूप में दर्ज है उसी भूमि पर ग्राम सभा के बजट से खड़ंजा मार्ग बना था जिसको उक्त अभियुक्त गणों ने उजाड़ दिया और अपना दीवाल चला दिया।इस संबंध में थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि उक्त मामले में राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर