लगभग 36घंटा से लापता युवक की गला रेता हुआ शव बरामद
रिपोर्ट:- शंकर जी अहीर
विजयीपुर गोपालगंज
विजयीपुर थाना क्षेत्र के भुजौली कला गांव में लगभग 36 घंटा से लापता युवक की गला रेता हुआ शव मिलने से सनसनी फैला गई है,बताया जाता है कि मृतक देवा राम दो दिन घर से लापता था, परिवार वालों खोज बीन कर ही रहे थे की रविवार के ही सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर शव बरामद हुआ, लोगों के अनुसार अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर शव को पुलिया में फेंक दिया था,मृतक की पहचान 23 वर्षीय देवा राम पिता कमला राम के रूप में हुई। मृतक के पिता का कहा था कि देवा को घर से बुलाकर हत्या किया गया है,युवक दिल्ली में एक सप्ताह पूर्व ही घर आया था, सुचना पाकर मौके पर पहुंचीं विजयीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया , पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, मृतक के पिता कमला राम एवं भाकपा माले नेता शेख मंजूर के द्वारा बताया गया कि परिवार के सदस्य द्वारा थाने में नाम जद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है, पुलिस द्वारा घटना की सभी पहलुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है, हथुआ अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं ,स्थानीय लोगों के अनुसार विजयीपुर थाना क्षेत्र मे निरंतर अपराधिक मामले में वृद्धि हो रही है जिससे पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान पैदा होने के साथ साथ अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है,भौगोलिक दृष्टि से विजयीपुर थाना क्षेत्र कि अधिकांश सीमा उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण यहां पर शराब तस्करी,पशु तस्करी सहित विभिन्न प्रकार की आपराधिक घटनाएं होती रहती है और पुलिस केवल शराब पकड़ने तक ही सीमित है,जिससे अपराधी आसानी से अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख