लगातार बरसात होने से कई घरो और दुकानो में घुसा पानी, सांसत में लो
अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/ कुशीनगर
बुधवार को मध्य रात्रि से ही शनिवार तक कभी लगातार तो कभी रुक रुककर मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर से लेकर देहात तक अनेको जगहों पर जलजमाव हो गया है और कई लोगों के घरों और दुकानों में बारिश का पानी घूस गया है। जिसके चलते लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। निरन्तर हो रहे मूसलाधार बारिश से जलनिकासी के लिए बनाए गए नालियां भी उफना गई थी। वही ग्रामीण क्षेत्रो के रास्ते कीचड़ से सने हुवे है। जिससे उस रास्ते से आवागमन करने में स्थानीय गांव के निवासियों सहित राहगीरों को भी काफी कठिनाहियो का सामना करना पड़ रहा है। दुकान के पास पानी लगने के कारण ग्राहक भी आने से कतरा रहे है।
जिम्मेदारों का कहना है कि जहां कहीं भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, वहां पर हर संभव व्यवस्था को दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा। कई जगह नालों पर अतिक्रमण भी पाए गए है, जिन्हें हटाकर जलनिकासी की व्यवस्था को ठीक कराया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली