कुशीनगर पुलिस ने चलाया पुलिसिया कार्यवाही,
70 वांछित वारंटी सहित,संख्या पहुंची 191
अमिट रेखा/पडरौना/कुशीनगर
जिले के सभी 21 थाना क्षेत्रों में शनिवार को पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुल 70 वांछित वारंटी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए वारंटी जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अलग अलग मामलों में वांछित थे,जिनको कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
कुशीनगर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जिले के सभी 21 थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर इनामिया, गैंगस्टर, जिलाबदर और वांछित आरोपियों की धर पकड़ की गई। बीते 24 घंटे में जिला पुलिस की इस कार्रवाई में 70 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि पिछले 48 घंटों में कुल 191 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई के दौरान सबसे अधिक 13 वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी रामकोला थाना क्षेत्र से हुई,जबकि कोतवाली पडरौना, जटहा बाजार,कोतवाली हाटा, कसया,चौराखास और विशुनपुरा थानाक्षेत्र में पांच पांच आरोपियों को गिरफ्तारी हुई। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र सेवरही एवं रविन्द्रनगर धूस में चार-चार, तुर्कपट्टी,तरयासुजान और हनुमानगंज में तीन -तीन,थाना अहिरौली बाजार और पटहेरवा में दो-दो और कुबेरस्थान, कप्तानगंज,तमकुहीराज, बरवापट्टी,खड्डा समेत नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक-एक वांछित वारंटी की गिरफ्तारी की गई है।
एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर इनामिया, गैंगस्टर, जिलाबदर एवं वांछित, वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय के आदेश पर विशेष अभियान चलाकर पिछले दो दिनों में कुल 191 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शुक्रवार को 121 और शनिवार को 70 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल कोटवा से ऑर्केस्ट्रा पार्टी लेकर…
महिला सुरक्षा टीम ने जीनियस पब्लिक स्कूल सिधुआँ स्थान में छात्राऔ को महिला सुरक्षा के…
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न…
दो बूंद जिंदगी की नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल अमिट रेखा/गोल्डन कुशवाहा/पडरौना पल्स पोलियो…
सैकड़ों की संख्या में तुरैहा समाज के महिला व पुरुषों तहसील मुख्यालय पहुँचे धरना प्रदर्शन…
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि अमिट रेखा /गोडरिया…