कुशीनगर। जनपद के थाना थाना तरया सुजान क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी बहादुपुर माता मंदिर के सामने गन्ने के खेत के पास शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल गिरफ्तार व एक अन्य पशु तस्कर गिरफ्तार। प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार को थाना तरयासुजान पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति द्वारा ट्रक कंटेनर से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जाया जा रहा है इस सूचना पर थाना तरया सुजान व थाना कोतवाली पडरौना, सेवरही, थाना तमकुहीराज, स्वाट व साईबर की संयुक्त पुलिस टीम ने बहादुपुर चौकी के पास गाड़ाबन्दी कर चेकिंग करना प्रारंभ कर दिया। तभी सामने से एक ट्रक कंटेनर आते हुए दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्तगण 1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक निवासी अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ, 2-नसीम पुत्र अली राज निवासी रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर के पैर गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य उनका साथी 1- विलाल पुत्र अजीज निवासी हसनपुरा कोतवाली अमरोहा को भी गिरफ्तार कर लिया।मौके से एक ट्रंक कंटेनर से तस्करी कर वध के ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु (बैल) , दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर की बरामद की।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 43/2024 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गए।गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला थाना कोतवाली पड़रौना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर मय टीम प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय नारायण राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर मय टीम प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम उपनिरीक्षक आलोक यादव प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद कुशीनगर मय टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्याम लाल निषाद थाना तरया सुजान उपनिरीक्षक प्रभात कुमार यादव अमित सिंह पंकज यादव उपेन्द्र कुमार यादव थाना विनय कुमार मिश्र शामिल रहे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…