अमिट रेखा
अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा-पडरौना मार्ग पर हुए हादसे में घायल लोगों को सीएचसी तुर्कहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा-पडरौना मार्ग पर बगहवा पीपल के पास गुरुवार शाम को ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को तुर्कहां सीएचसी भेजा। वहां बताया गया कि हालत ज्यादा खराब है इस लिए तीनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहें हैं कि
फाजिलनगर ब्लाक के लवकुश गांव निवासी जैनुद्दीन, पंकज प्रजापति व मनीर खड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोनारोधी टीका लगवा कर बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में केला के पौधे लेकर सामने से आ रहा ट्रैक्टर बगहवा पीपल के पास अचानक दाहिने तरफ मुड़ गया। इससे ट्रैक्टर के अगले पहिए से बाइक में ठोकर लग गई। जिससे तीनों युवक बाइक से उछलकर सडक के किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गए। अगल-बगल रहे लोगों ने उन्हें पानी से निकालकर बचाव किया गया।