कुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना मे धन उगाही का खेल है जारी

Spread the love
  1. कुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना मे धन उगाही का खेल है जारी

खण्ड विकास अधिकारी बना मदारी

अमिट रेखा /खड्डा /शिव शंभू सिंह

कुशीनगर जनपद के ब्लाक खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर व जिंदाछपरा में आवास के नाम पर एक- एक लकभार्थीयो से रु 10,000 से लेकर 20000 तक ग्राम प्रधान द्वारा लिया जा रहा है अगर कोई भी लाभार्थी धन देने से इनकार किया तो उसकी आवास का पैसा दूसरा किस्त रोक देने की ग्राम प्रधान द्वारा धमकी दिया जाता है इतना ही नही अगर लाभार्थी ग्राम प्रधान के पास धन पहुंचा देते हैं और ग्राम प्रधान द्वारा धन लेकर बाकी आला अफसरो द्वारा बंदरबांट किया जाता है
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कुशीनगर जनपद के ब्लाक खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत में ग्राम सभा रामनगर व जिंदाछपरा में जो पात्र व्यक्ति हैं उनको न देकर अपात्र व्यक्तियों को आवास दिया गया है और आवास के नाम पर दस से पन्द्रह हजार प्रति लाभार्थी से धनउगाही किया जा रहा है
एक तरफ सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है तो वही बिचौलियों द्वारा लाभार्थियों से शोषण किया जा रहा है आखिर लाभार्थी जाए तो जाए कहां एक तरफ खाई और दूसरी तरफ आग
आखिर प्रधानमंत्री द्वारा आवास दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र विकास कर सके आवाज का किस्त मिलते ही आवास का पैसा बंदरबाट हो जा रहा है आखिर लाभार्थी बनवाए तो आवास कैसे बनवाएं इतना ही नहीं रामनगर ग्राम सभा में जो पंचायत भवन है वह अपने आप में आंसू बहा रहा है उस पंचायत भवन को देखने से प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति का मकान है क्योंकि उस पंचायत भवन पर कुछ भी नहीं लिखा गया है इस विषय में मीडिया कर्मियों ने जब ग्राम प्रधान से पूछे कि आखिर आपके पंचायत भवन का दैनिय स्थिति क्यों है तो उन्होंने ग्राम सभाओं में पोखरे को लेकर बयान
आनाकानी कर अपने बिंदुओं से मुकर जाते हैं
गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा में एक इंटरलॉकिंग भी हो रहा है इंटरलॉकिंग की लंबाई 134 मीटर लंबाई है और चौड़ाई 9 फीट है और यह मनरेगा से हो रहा है लेकिन ग्राम सचिव से दूरभाष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस ग्राम सभा में मनरेगा से कोई इंटरलॉकिंग नहीं हो रहा है हमें नहीं पता इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगर आवास के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थियों से पैसा लिया जा रहा है तो नोटरी बयान हल्फी मिलने पर ग्राम प्रधान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

141090cookie-checkकुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना मे धन उगाही का खेल है जारी
Editor

Recent Posts

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त अमिट रेखा नन्हे…

5 days ago

भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य

    यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश भर…

2 weeks ago

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी

  - ग्राम पंचायतों में होना है आरआरसी सेंटर, खाद गड्ढे व सोख्ता का निर्माण…

3 weeks ago

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एस - महिला सुरक्षा जागरूकता…

4 weeks ago

न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –

कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर के छात्रों का रहा दबदबा - राकेश निषाद व बंधन चौहान बने…

4 weeks ago

जोड़ की अवधारणा से संबंधित कक्षा-कक्षीय चुनौतियों पर हुई चर्चा कक्षा एक तथा दो की पाठ्य पुस्तकों में हुआ है बदलाव –

छात्रों को भाषा व गणित में दक्ष बनाना है प्रशिक्षण का उद्देश्य दुदही बीआरसी परिसर…

4 weeks ago