कुशीनगर में प्राइवेट हॉस्पिटल बैखौफ रूप से जारी

schedule
2021-07-17 | 11:12h
update
2021-07-18 | 15:58h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
कुशीनगर में प्राइवेट हॉस्पिटल बैखौफ रूप से जारी
amitrekha2006 July 17, 2021 1 min read


कौम के नाम पर लूट का अड्डा बना प्राइवेट हॉस्पिटल

अमिट रेखा /समशाद अंसारी
बेलवा कारखाना कुशीनगर
कसया कुशीनगर में कौम के नाम पर लूट खसूट का अड्डा बना प्राइवेट हॉस्पिटल ,इनकी इस हास्पिटलमें एक अभिभावक अपनी मरीज लेकर पहुंच गया तो उस समय तो मीठी मीठी बातो में फसकर भर्ती तो करा ही लेता है कुशीनगर में प्राइवेट हॉस्पिटल बैखौफ रूप से जारी है इस क्षेत्र के मुसलमान इलाज कराने इस हास्पिटल में इसलिए जाता है कि उसका इलाज अच्छा और सस्ता हो जाये कौम के नाम पर। लेकिन डॉ साहब मुसलमानों के मददगार कम बिजनेसमैन ज्यादे हैं उन्होंने अंदभक्त मुसलमानों से ,जो सऊदी , दुबई से कमाए हुए पैसे को जादू से अपने पास खींचने का काम करते हैं,
सूत्रों जानकारी में मुताबिक एक फरियादी अपने ये हास्पिटल का खिस्सा सुनाने लगा कि कौम के नाम पर सिर्फ ठगी का एक बहुत बड़ा अड्डा है , जहां मुसलमानों को मुसलमान के नाम पर ओहदे अंदाज़ में ठगा जाता है , ध्यान देने वाली बात ये है कि गरीब लोगों के साथ भी किसी तरह का कोई परहेज नहीं है, एक नज़ीर में, जगदीशपुर सेवरही निवासी गोलू खान की पत्नी अमीना खातून इस हास्पिटल में 2 दिन पहले एडमिट हुई थीं, लेकिन 2 दिन के जगह 3 दिन का बेड चार्ज , डॉ और नर्स देखरेख चार्ज 2000 रुपया प्रतिदिनके हिसाब से 6000 जोड़ दिया गया , पहले दिन का डॉ फीस अलग है , दवा आदि अलग है, जबकि विजिट चार्ज इनका 4000 ही हुवा।, इस हास्पिटल का चिकित्सा व्यवस्था भी बिल्कुल धरासाई है , इस हॉस्पिटल की डॉक्टर बहार की कमीशन वाली उल्टी सीधी दवाई लिख कर दवा बेचकर उल्टी सीधी जांच कराकर मोटा कमीशन लिया जाता है।उपरोक्त बातों की सत्यता को डॉ और वार्ड व्याव से प्रमाणित किया जा शकता है।
तथा फरियादी और सूत्र का यह भी कहना है कि बिगत 7 वर्ष पहले ये हास्पिटल किराये के आवास में ये हास्पिटल चलता था लेकिन अब क्षेत्रवासियों के लुटे पैसे से एक आलीशान हॉस्पिटल में संचालित हो रहा है। यहां इलाज कराने से पहले इस हास्पिटल और अन्य हॉस्पिटलों के बारे में भी जांच परख करलें।
लेकिन यहां कतई इलाज न कराएं जल्दी ही समजेवियों का एक प्रतिनिधिमण्डल उच्चाधिकारियों मिलकर कार्यवाही की मांग करेगा।

Advertisement

Like224 Dislike28
6891cookie-checkकुशीनगर में प्राइवेट हॉस्पिटल बैखौफ रूप से जारीyes
Post Views: 409
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.11.2024 - 09:51:51
Privacy-Data & cookie usage: