Categories: EDITOR A

कुशीनगर में नेपाल की तर्ज पर परचून की दुकानों पर बेची जा रही अवैध शराब

Spread the love

 

कुशीनगर में नेपाल की तर्ज पर परचून की दुकानों पर बेची जा रही अवैध शराब

 

 

अमिट रेखा /शमसाद अंसारी कसया /कुशीनगर

मोटी रकम की फीस भरकर लाइसेंसी दुकानों पर बिकने वाली शराब गांव के चौराहों पर बिक रही है। नेपाल की तर्ज पर चिन्हित परचून की दुकानों से बेखौफ देशी शराब की बिक्री हो रही है।एक शराब भट्ठी से दूसरे शराब भट्ठी के बीच पड़ने वाले करीब करीब हर चौराहे की चिन्हित परचून की दुकान पर देशी शराब बेची जाती है। इसको रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस व आबकारी महकमा या तो बेखबर है या फिर मामला कुछ और ही है। वहीं अधिक दाम पर शराब बेच कर अवैध दुकानदार मालामाल हो रहे हैं।

ठेके का कोटा खपाने के लिए अनुज्ञापी तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इन दिनों किसी तरह का चुनाव नहीं हो रहा है। इसलिए देशी शराब की मांग अपने आम दिनों के अनुरूप ही है। लाइसेंसी दुकानों को आवंटित कोटा को हर माह बिक्री करना ही है। कोटा खपाने के लिए पैकारी की जा रही है। पैकारी(ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी छोटी परचून आदि की दुकानों पर देशी की आपूर्ति कराना) कर लाइसेंसी दुकानदार क्षेत्र के करीब करीब हर चौराहे पर जहां शराब का ठेका नहीं है देशी की आपूर्ति कर रहे हैं।रामकोला के बाद पकड़ियार रोड पर बरवा बाजार में ही ठेका है, लेकिन मोरवन नंदाछपरा दोनों ग्रामीण चौराहों पर धड़ल्ले से देशी शराब बेची जा रही है। सड़क के सटे इन दुकानों पर शाम ढलते ही मेले जैसा दृश्य देख जा सकता है। इसी रास्ते पुलिस कर्मियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन यह भीड़ उन्हें नहीं दिखाई देती है। आबकारी महकमा भी इस मुद्दे पर मुह मोड़ लेता है। ऐसा नहीं कि इस कारोबार की अनदेखी की जाती है। बल्कि इसके पीछे का मामला सेटिंग का है। अब सेटिंग महीने नहीं सप्ताह के हिसाब से होने लगी है।कारण है कि कब किसका हल्का बदल जाय कोई ठिकाना नहीं है। बीट के सिपाही को हर उस दुकान की जानकारी है जहां यह शराब बेची जाती है। गंवई राजनीति के चलते कुछ जगह देशी बिकना बंद हो गया लेकिन रामकोला-पकड़ियार रोड पर करीब आधा दर्जन परचून की दुकानों पर देश शराब बेची जा रही है। यही हाल रामकोला सिंगहा रोड की है। जहां धुंआटिकर, बभनौली और सिंगहा में तो शराब के ठेके हैं लेकिन बंधवा, दामोदरी और रोआंरी रेगुलेटर पर भी देशी बेची जाती है। बताया जा रहा है कि इन सभी दुकानदारों को बीट सिपाहियों के बरदहस्त है।इसी तरह थाना क्षेत्र के हरपुर, रागरगंज, पुरैनी, बड़हरा लक्ष्मीपुर, साहबगंज आदि छोटी गंडक नदी के किनारे वाली जगहों पर बेखौफ अवैध कच्ची दारू का धंधा जोरो पर चल रहा है। ऐसा नहीं है कि अवैध रूप से बेखौफ बेची जा रही देशी शराब के चिन्हित स्थलों की जानकारी पुलिस व आबकारी के आला अधिकारियों को नहीं होगी। क्योंकि कई बार इन्हीं कारणों से हुई मारपीट की शिकायत भी थाने पहुंचती है, लेकिन उस मामले को वही बीट का सिपाही जिसके बरदहस्ती में शराब बेची जाती है, मामले को बाहर ही रफा दफा करवा देते

हैं।

163250cookie-checkकुशीनगर में नेपाल की तर्ज पर परचून की दुकानों पर बेची जा रही अवैध शराब
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

3 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

4 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

4 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

1 week ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

1 week ago