October 10, 2024

कुशीनगर में घटिया ईट से बाउंड्री वाल का निर्माण जारी कर्मचारी करते कमीशन की तरफ दारी

Spread the love

कुशीनगर में घटिया ईट से बाउंड्री वाल का निर्माण जारी
कर्मचारी करते कमीशन की तरफ दारी

 अमिट रेखा / क्राईम रीपोर्टर /रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा कुशीनगर
कुशीनगर जिले के विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा जखिनिया के प्राथमिक विद्यालय में थर्ड क्लास के ईट से हो रहा बाउंड्रीवाल का निर्माण विकास खण्ड की पोल खोल रहा है ठीकेदार सरकार एवं अधिकारी की परवाह किये बगैर अपने काम को अंतिम रूप देते है। सरकार कोई हो ठिकेदार वही होता है सरकार के साथ झंडा बदल देता है
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के विकास खंड खड्डा अपने आप में हमेशा चर्चा में रहता है। सरकार कोई हो ये ठीकेदार मनमानी अपने काम को अंजाम देते है सरकार एवं अधिकारी की परवाह किये बगैर अपने काम को अंतिम रूप देते है। सूत्रों का तो यह भी कहना है ठीकेदार का कहता है कि मै पार्टी का मंडल अध्यक्ष अपने आप को बता कर स्थानीय लोगो पर धौस भी दिखाते रहते है। क्या करे जैसे का तैसे करे कौन रोक पाइयेगा हम ग्राम सभा में प्रधान है हमें कोई दूसरा नहीं रोक पाइयेगा हम जैसे तैसे ईट का इस्तेमाल करे पैसा हमारे खाते में आता है हम उसके मालिक है हम खर्चा का तरीका जानते है अधिकारी या कर्मचारी केवल कमीशन के हक़दार है जब मै सुबिधा शुल्क देता हु तो काम जैसे करावे कौन रोकेगा। उक्त मामला खड्डा विकास खण्ड के जखनिया में प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री वाल में हो रही निर्माण में अनियमितता एवं घोटाला का खेल जारी है अधिकारी मौन कर्मचारी सोल है वह बाउंड्री वाल थर्ड क्लास के ईट से हो रहा है इतना ही नहीं घटिया किस्म के सिल्ट मिट्टी से उक्त दीवाल की जुड़ाई हो रही है कुशीनगर जनपद में तो कुछ ऐसे सीमेन्ट ब्यवसायी है जो केवल ठीकेदारी के वास्ते अलग मार्का का सीमेंट बेच रहे है जो केवल सरकारी काम में ही हो रहा है इस्तेमाल। यह ठीकेदार उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने में तुले हुए है। सूत्रों कहते है कि उक्त ग्राम सभा के कुछ लोगो का कहना है की जांचोपरांत कार्यवाही नहीं हुई तो हम धरना पर बैठ कर आमरण अनसन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

101301cookie-checkकुशीनगर में घटिया ईट से बाउंड्री वाल का निर्माण जारी कर्मचारी करते कमीशन की तरफ दारी