कुशीनगर में अबैध हॉस्पिटल का खेल जारी सी एम ओ के मार्गदर्शन में फल-फुल रहे डॉक्टर भारी
सेवरही में अवैध हास्पिटल हुवा सील अस्पताल संचालको में हड़कम्प
आपरेशन के द्धौरान कई मरिजो की हो चुकी मौतो का जिमेदार कौन
अमिट रेखा/ राधे श्याम शास्त्री /दुदही /कुशीनगर
जनपद में अबैध हास्पिटलो का जाल बना हुवा है, मनमाने तरीके से अशहाय, गरीब, लाचार लोगो का इलाज के नाम पर शोषण जारी है जिला के स्वाथ्य अधिकारी अंगद के तरह पाव जमाये बैठे है ग्रामीण एवं शहरी छेत्रो में बिना रोक टोक के अबैध हॉस्पिटल का ताता लगा है और सरकारी कर्मचारी /आशा /स्टाप नर्स आंगन बाड़ी इत्यादि लोग सरकारी होस्पिटलो से मरीज को लुभा कर प्रैबेट हॉस्पिटल में भर्ती करा कमीशन का खेल अनटेन्ड डॉक्टर से कराकर मौत के घाट उतरते है!,
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बभनौली जहाँ वर्षों से बिना मानक मनमाने तरिके से इलाज के नाम पर आपरेशन, गर्भपात,कराने से कई मरीजो की मौत भी हो चुका है,और आनन फानन मे दलालों के माध्यम से मैनेज कर मामले दबा कर अभय दान दिया जाता रहा है।खबर है कि फर्जी इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल जाता है।इस बार भी इलाज के द्धौरान मां सेवा हास्पीटल मे एक महिला की मौत के बाद मैनेज तो किया गया लेकिन मामला तुल पकड़ते ही सीएचसी तमकुही के अधीक्षक अमित राय ने मौके पर जाकर अस्पताल को सील किया। बताते चले कि यह वही तथाकथित चिकित्सक है जो एक लड़की को शादी का झासा देकर वर्षा तक ब्लैकमेल करता रहा, जिसके विरुद्ध सेवरही थाने मे धारा 376,506 का मुकदमा भी पंजीकृत है।पुछे गये सवाल पर तमकुहीराज प्रभारी डा.अमीत राय ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध रूप से संचालित माँ सेवा हास्पीट को सील किया गया है।संचालक के प्रति कार्रवाई को लेकर डीएम व सीएमओ महोदय कितना गम्भीर हैं यह तो समय बतायेगा, तमकुहीराज के अधिक्षक से पुछने पर बताया कि अस्पताल के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसे डीएम व सीएमओ महोदय ने स्वतः संज्ञान लिया है,उच्चाधिकारियों के निर्देश व एसडीएम तमकुहीराज के दिशानिर्देशन में बभनौली स्थित माँ हास्पिटल को अपने सहयोगी कर्मियों फार्मासिस्ट सचिन्द्र राय, बीपीएम प्रवीण राय, बीसेपीएम वाहिद हुसेन की मौजूदगी में सील किया गया है, अन्य किसी अवैध अस्पताल के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देशन में कार्रवाई की जाएगी!
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…