कुशीनगर मे पुलिसिया दावे हुए फेल
चौकी से दीवान की पल्सर बाइक ले उड़े चोर.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
अमिट रेखा /राधे श्याम शास्त्री
कुशीनगर जनपद के चौकी से दीवान की बाइक ले उड़े चोर चोरों की करतूत से कुशीनगर में पुलिसिया दावे किस कदर फेल हो रहे हैं इसका ताजा मामला कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर चौकी से आया है पटहेरवा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ऑटो लिफ्टर गैंग आम जनता की बाइकों को चुराने के बाद पुलिस चौकी से बाईक को निशाना बनाने लगे है।
फाजिलनगर पुलिस चौकी से दीवान की ब्लैक सिल्वर कलर125 cc पल्सर मोटर साइकिल बीते 27 फरवरी के शाम 7:30 बजे कुछ ही सेकेंडो में उड़ा दिए और देखते ही देखते बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक चोरी की यह करतूत लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के बिहार बॉर्डर के करीब एनएच 28 के किनारे समउर मोड़ पर फाजिलनगर चौकी के बगल में दीवान मनीष जायसवाल का मकान है। जो सिद्धार्थ नगर एस0 पी0 ऑफिस में कार्यरत हैं 27 फरवरी के शाम करीब 7:30 के आसपास उनके भाई नवीन जयसवाल मोटर साइकिल रख मकान में प्रवेश किए थे कि कुछ समय बाद मोटरसाइकिल वहां से गायब थी जबकि उक्त बाइक सबसे सुरक्षित जगह चौकी पर खड़ी थी चोरी की वारदात सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है,वही दूसरी घटना विगत 15 फरवरी को फाजिलनगर चौकी से महज 50 गज की दूरी पर विजय जसवाल की मकान से शाम 8:00 बजे यूपी 57 एयू 4014 ब्लैक सिल्वर स्प्लेंडर प्लस उठा ली गई थी तीसरी घटना उसी दिन उसी क्षण चौकी से 100 गज की दूरी पर सुरेंद्र मिश्रा के मकान से रेड कलर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP57AN7732 ताला तोड़ कर रफूचक्कर हो गए । हालांकि पुलिस महकमा बाइक चोरी के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं चौकी से बाइक चोरी होने पर पुलिस महकमैं के लिए काफी सिरदर्द बना हुआ है और खूब किरकिरी हो रही है।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली