कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
80%वोट देने वाले गाव की सड़क गढ्ढा मुक्ति अभियान को पलीता लगाते अधिकारी
अमिट रेखा / समशाद अंसारी /कुशीनगर
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया का आदेश था कि प्रदेश की सभी सड़के गड्ढा मुक्त होगी वही कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विधान सभा अंतर्गत फाजिलनगर से बिहार प्रांत को जोड़ने वाली 6 किमी लंबी सड़क लोकनिर्माण विभाग के कोपभाजन का शिकार हुआ पड़ा है हर बार की लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में सर्बाधिक संख्या में मतदान बीजेपी को मिलता आया है जिससे भाजपा पार्टी का इस रोड पर कोई सहयोग नहीं मिला, वैसे तो दिखावे के लिए इस सड़क का मरमत्त काफी दिनो पुर्ब लोकनिर्माण विभाग द्वारा बरसात के दिनो मे कराया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा तारकोल गिट्टी इत्यादि डकार लिया गया केवल पालिस लगाया गया बरसात शुरू होते ही खस्ताहाल सड्को पर जगह-जगह जल भराव और गंदगी होने लगी है शासन परशासन की अनदेखी का खामियाजा ग्रामीण लोगो को भुगतना पड रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर व तमकुही ब्लॉक के दर्जनो सम्पर्क मार्ग बदहाल हैं इन मार्गो से वाहनो की आवाजाही तो दूर पैदल निकलना भी दूभर है बारिश मे तो हाल बद से बदतर हो जाता हैं हालाकी सड्को को गड्ढा मुक्ति का अभियान लोकनिर्माण विभाग कुशीनगर द्वारा हवा हवाई साबित होता है ज़्यादातर गढ़ा मुक्ति का कार्य कागजो तक सिमटकर रह जाता है और जो किया जाता है वह घटिहा सामग्री डालकर इतिश्री कर ली जाती है इसका खामियाजा भुगतते है ग्रामिण जिसका ताजा उदाहरण फाजिलनगर बाज़ार से होते हुवे सुल्तानपुर, परसौनी,पाण्डेयपट्टी,पाण्डेय बरदहा होते हुवे बिहार प्रांत को जोड़ने वाली (कोइलसवा मार्ग) को बडहड़ा मे 6 कि0मी0 सम्पर्क मार्ग अपने आप मे आशु बहा रहा है आए दिन इस रोड पर लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते है सैकड़ो लोग अपनी जाने गवा चुके है बहुते लोग अपना कोई ना कोई अंग गवां चुके है देवरिया संसदीय क्षेत्र के सांसद से फाजिलनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक तक अपनी ब्यथा लोग बता-बता करके आजिज़ हो चुके है, ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्ब में भाजपा के पूर्ब सांसद श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा इस रोड के लिए उत्तर एवं दछिण के तरफ से दो बार अपने सांसद निधि से 500+500 मीटर पक्की पिच के वास्ते धन आवंटित कराया गया था परन्तु उनका कथित ठीकेदार/पार्टी कार्यकर्ता ही डकार गया था गिरे हुए कंक्रीट पतथर भी खा गया ग्रामीणों ने उनका विरोध भी किया था कुछ समय बाद ग्रामीणों एवं छेत्रीय जनता के सहयोग से प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत एक इंजीयर ने पूर्व समाजबादी पार्टी के बिधायक के लेटर पैड के सहयोग से पिच कराये ! क्षेत्रीय लोगो मे सुबाश पाण्डेय,आशुतोष पाण्डेय,अखिलेश पाण्डेय,नरेंद्र मिश्रा,दुर्गा यादव,मथुरा गौण,रिसी खरवार,रामगति,ललन तिवारी,हरेश सैनी,,कैलाश सैनी ,हरेश चौबे,बद्रि,चुलु बाबा,ओंकार गुप्ता,मदन खरवार,गोपिच्न्द्र खरवार इत्यादि लोगो का कहना है की कोई भी जनप्रतिनिधि फुरसा हाल इस क्षेत्र के लोगो का पूछने वाला नहीं है जब-जब चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि से नेता तक ग्रामीण जनता से बड़े-बड़े वादे करते नजर आते है चुनाव मे दलालो के बहकावे मे आकर/ बहला-फुसला कर वोट लेने के बाद सभी वादे भूल जाते है इस क्षेत्र के लोगो का गुस्सा चरम पर है
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…