October 10, 2024

कुशीनगर के सर पतहि खुर्द में सेना के जवान दीपेंद्र दुबे का अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम

Spread the love

शव को सलामी देते कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे,व एसडीएम पडरौना व खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार
अमिट रेखा /ओमप्रकाश कुमार /छितौनी/कुशीनगर
नारायणी नदी तट पर सेना के जवान का शव को सलामी देते कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे,व एसडीएम पडरौना व खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार व सीओ सन्दीप वमां, पांच तत्वों में विलिन अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम। दीपेंद्र दुबे उम्र लगभग 35 वर्ष सेना में जवान के पद पर 2009 से अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सर पताही खुर्द निवासी सेना के जवान का पार्थिक सो घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया हृदयबिदारक घटना से पूरा गांव शोकाकुल हैं सैनिक की अंतिम दर्शन करते हुए क्षेत्र के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुटी रही बताते चलें कि गांव निवासी बृजभान दुबे के पुत्र दो पुत्रों में से छोटा पुत्र दीपेंद्र दुबे उम्र लगभग 35 वर्ष सेना में जवान के पद पर 2009 से अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे कि बीते सोमवार को रात लगभग 11:00 बजे को उनकी मौत की खबर मिली बुधवार को मृतक फौजी का पार्थिव शरीर उसके सहकर्मी हेड कांस्टेबल एम मेहता,आर के राव,एम कुमार ,जे इते,और के एस यादव शाम लगभग 3:00 बजे घर पहुंचे घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है इस सदमे से नहीं पा रही है क्षण परीक्षण बेहोशी की हालत में चली जा रही है मृतक फौजी की दो पुत्रियां हैं जो लाली 5 वर्ष की है दूसरी पुत्री दिशा दूबे 3 वर्ष की दो मासूम बच्चियां इन सबसे अनभिज्ञ परिजनों का मुंह देख रहे हैं कि आखिर यह सब क्या हो रहा है तमाम जनप्रतिनिधियों भी इस दर्दविदारक घटना को सुन परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे बलेसर यादव और अंशुमान भांग का भी शोक व्यक्त करने पहुंचे थे पार्थिक शरीर घर पहुंचने की सूचना पर क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन करने के लिए जुट गए इस मौके पर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे व डॉ नीलेश मिश्रा खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार पडरौना एसडीएम व पडरौना सीओ संदीप वर्मा शव पर फूल माला चढ़ाकर अंतिम विदाई किया तहसीलदार पडरौना सत्य प्रकाश सिंह थाना अध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया गिरजेश उपाध्याय थानाध्यक्ष हनुमानगंज पंकज कुमार गुप्ता खड्डा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंच कर, राजेश यादव दीपक सिंह यशवंत यादव पंकज धर्मेंद्र सिंह शशांक दुबे संजय दुबे बृजभान दुबे संदीप दुबे पुलिस लाइन से शहीद का सलामी नारायणी नदी घाट पर दिलाकर अंतिम संस्कार 11:00 बजे नारायणी तट पनियहवा में किया गया

102080cookie-checkकुशीनगर के सर पतहि खुर्द में सेना के जवान दीपेंद्र दुबे का अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम