साहब चौंकिए मत यह है पटहेरवा थाना यहां केवल दलालों का सुना जाता है घटना का मुकदमा तो लिखा ही नहीं जाता। झूठी घटना को पैसा देने पर घटना सही बना दिया जाएगा चोरी की घटना तो लिखी नहीं जाती क्योंकि दलाल कहते है मॉल नहीं मिलेगा यहाँ के साहब पर साहब मेहरबान है, पटहेरवा थाना क्षेत्र के दर्जनों चोरी की घटनाओ के साथ आंख मिचोली खेली जा रही है। और पत्रकारों को सही खबर लिखने के एवज में हाइवे के एक एस आई के इशारे पर फर्जी मुकदमे में फंसाया जाता है
, कुशीनगरजनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत कायम हो गयी है।पुलिस की सक्रियता का आलम यह है कि पुलिस किसी भी घटना की खुलासा करने में कामयाब नही हो पाई हैं।जिससे लोगों में भारी आक्रोश हैं।
मालूम हो कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की घटनाओं के सबंध में पुलिस द्वारा पर्दाफाश नही होने से स्थिति यह है कि अपराध मुक्त की बात बैमानी साबित हो रही है।थाने के ठीक सामने स्थित नेहरू इंटरमीडिएट कालेज पटहेरवा के प्रधानाचार्य राजीव पाठक की नई बाइक को अज्ञात चोरों नेे नवंबर माह 4 तारीख उठा ले गये तथा पुलिस अभी तक उस बाइक को बरामद भी नही कर पाई।जबकि फाजिलनगर कस्बे के कालेज रोड़ से गांव वनवीरा निवासी हयायतुल्लाह पुत्र अब्दुल कयूम की बाइक अज्ञात चोरो ने बीते 15 तारीक को चुरा ले गये।पीड़ित का कहना है कि जांच के नाम पर उसे थाने प्रतिदिन बुलाया जाता हैं।लेकिन अभी तक उसका प्राथमिकी भी पुलिस ने दर्ज नहीं की।जबकि थाना क्षेत्र गांव परसौनी खुर्द निवासी सुरेंद्र गुप्ता घर अज्ञात चोरों ने 18 नवंबर को घर के पिछवाड़े से खिड़की तोड़ कर बीस हजार नगदी,आभूषण,कपड़ा आदि सहित करीब तीन लाख के सामान चुरा ले गए थे।पुलिस घटना स्थल पहुँची लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की।जबकि फाजिलनगर कस्बा निवासी पवन अग्रवाल के घर अज्ञात बदमाशों ने बीस नवंबर की शाम उनकी पत्नी को सिर पर प्राणघातक हमला करके शाम करीब पांच के आप-पास ही लगभग 4.8 लाख रुपये लूट ले गये थे।पीड़ित हाटा विधयाक पवन केडिया के सगे रिस्तेदार बताये जाते हैं।उस घटना पुलिस ने चोरी की मुकदमा दर्ज किया।जब मोगलपुरा चौराहे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी हुई पुलिस ने तहरीर ली लेकिन कोई कार्यवाई तक नही की।जबकि पटहेरिया चौराहे पर 25 दिसंबर की रात राजेंद्र मद्देशिया की किराने की दुकान में पचास हजार नगदी सहित सामान की चोरी हुई।लेकिन पुलिस मुकदमा तक दर्ज नही की।मजे की बात तो यह है कि इस घटना के बावत पुलिस कोई ठोस मुकाम पर नही पहुँच पाई हैं।इन घटनाओं के सबंध पुलिस कोई भी नही की।जिससे लोगों में आक्रोश व दहशत बनी हुई हैं।इस सबंध प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही इन घटनाओं की खुलासा कर ली जाएगी।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…