कुशीनगर जिले का खड्डा तहसील के क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के नामांकन का कार्य शुरू

Spread the love


अमिट रेखा /क्राईम रिपोर्टर /रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा कुशीनगर/
कुशीनगर जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथनी कुशवाहा विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना राजभर, खड्डा मतदाता सूची में नाम दर्द करने के लिए किया पहल कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र में विधानसभा खड्डा समाजवादी पार्टी मतदाता सूची में नाम जोड़ने वह हटाने की पहल खड्डा विधानसभा में शुरू कर दिया और इसके लिए प्रभारी अधिकारियों को मतदाता सूची में नाम नाम जुड़वाने का अभिलंब प्रदान करें बताते चलें कि समाजवादी पार्टी विधानसभा बूथ के इस एक तैयारी बैठक किया गया जिसका उद्देश्य आगामी 1-9-2021 को पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन शुक्ला मैरिज हाल में सुनिश्चित किया गया है और चर्चा किया गया और सभी बूथ अध्यक्ष और कमेटी के पदाधिकारी गणों से कहां गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या लेकर जाना हमारे लिए 2022 चुनाव पंचायत लहार दिखाना है चेयरमैन प्रतिनिधि भाजपा का ऐसा कलियुग राज है जिसमें न जीते जी इलाज मिल रहा है और नही मरने के बाद सम्मान से अंतिम संस्कार ही पा रहा है जहां सरकार बनने का भाजपा का सपना चूर-चूर हो गया बल्कि देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा का समाजवादी पार्टी ने पछाड़ दिया ,उपस्थिति में बुथ कमेटी के प्रभारी एवं पदाधिकारी गण, श्रीराम यादव ,धीरज सिंह नासिर लारी ,पूर्व ब्लाक प्रमुख जिलाजीत यादव ,मिठाई यादव ब्यास मिश्रा ,राजीव यादव ,संजय यादव , किशोर गुप्ता, राधेश्याम साहनी, मनोज गुप्ता, कैलाश जयसवाल ,दिलीप कुमार भारती, प्रमोद राय ,नगीना यादव आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे