December 6, 2024

कुशीनगर घटिया ईट से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण जारी, प्रशासन के अमला कमीशन में बने भ्रष्टाचारी

Spread the love

तमकुही /कुशीनगर
योगी सरकार ईमानदारी में मिशाल कायम है वही तमकुही राज ब्लॉक के कर्मचारी कमीशन के चक्कर में मिटटी से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराने में मसगुल है कमीशन का पैसा फेको घटीया सामान का तमासा खेलो। कुशीनगर जनपद का तमकुही राज ब्लॉक हमेशा से चर्चा में बना रहता है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमकुहीराज तहसील का तिरमा साहुँन गॉव में आँगन बाड़ी केंद्र का निर्माण घटिया ईट सस्ते सफ़ेद बालू घटिया किश्म का सीमेंट से जारी है। फोटो बता रहा है कि भटठा /पिजवा का थर्ड क्लास का ईट सस्ते सफ़ेद बालू गठिया किश्म का सीमेंट इस्तेमाल कर आँगन बाड़ी केंद्र का निर्माण का कार्य जोरो पर जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ADO पंचायत सहित अधिकांश अधिकारी लोगो को सुचना दी गई है। बावजूद कार्य की ना तो कोई जांच की गई और ना ही काम को रोका गया। परिणामस्वरूप जल्दबाजी में बनाये गए भवन की दीवार काफी टेढ़ी कर दी जा रही है। भारी विरोध के बाद छत की ढलाई की तैयारी में लग गए है ठीकेदार । ग्रामीणों ने बताया कि विरोध के बावजूद किसी अधिकारी का निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचना कई सवालों को खड़ा करता है। उक्त सम्बन्ध में दर्जनों लोगो ने जाँचो परान्त कार्यवाही की मांग की है। सी डीओ से फोन मिलाया गया तो फ़ोन उठा ही नहीं तो जांच की क्या कार्यवाही की जाएगी ऊपरवाला ही मालिक है ।

93550cookie-checkकुशीनगर घटिया ईट से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण जारी, प्रशासन के अमला कमीशन में बने भ्रष्टाचारी