कुशीनगर एसपी ऑफिस के पीछे सिपाही को भाई जान के लोगो ने पिटा

schedule
2021-09-14 | 14:01h
update
2021-09-14 | 14:12h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
कुशीनगर एसपी ऑफिस के पीछे सिपाही को भाई जान के लोगो ने पिटा
Editor September 14, 2021 1 min read

अमिट रेखा / के.एम. उपाध्याय /पडरौना /कुशीनगर
कुशीनगर जनपद में योगी सरकार मे पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के पीछे रोल कॉल गणना के समय भाई जान के आधे दर्जन लोगों ने एक तेजतर्रार चौरसिया सिपाही को पुलिस लाइन में खम्भे में बाध कर पीटा। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद सिपाही न्याय के लिए दरदर भटक रहा है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर की सायं काल कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ऑफिस के पीछे प्रसार निरीक्षक व उनके कुछ हम दर्द लोगों द्वारा पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल देवेंद्र चौरसिया को रोल कॉल गणना के कुछ समय बाद गोलबंद होकर बांधकर पीटा। प्रत्यक्षदर्शी पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद प्रसार निरीक्षक ओमप्रकाश यादव व गणना मेजर, गणना मुंशी शहीत आधे दर्जन लोग देवेंद्र चौरसिया को कब्जे में लेकर जिप्सी में बैठा कर पहले तो शराब भट्टी से शराब खरीदकर मुंह में डाले व शरीर पर छिड़ककर उसी समय रात में रविंद्र नगर धूश स्थित जिला हॉस्पिटल पर मेडिको लीगल ले जाकर कराएं. मेडिको लीगल के अनुसार उक्त सिपाही के शरीर पर तीन जगह पर चोट के निशान है। एवं शराब का कोई जिक्र तक नहीं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह तो छोटी घटना है यही हालत रहा तो इस पोलिस लाइन में कभी इससे बड़ी घटना भविस्य में घट शक्ति है जिसके जिम्मेदार पुलिस अधिकारी होंगे। जब एक पुलिस बिभाग का छोटा कर्मचारी घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद न्याय के लिए दरदर भटक रहा है तो भला आम आदमी न्याय के लिए किससे उम्मीद लगाए क्या यही न्याय है। कर्मचारी छोटो हो या बड़ा सबको समान रुप से जीने का अधिकार है

Advertisement

 

Like224 Dislike28
95481cookie-checkकुशीनगर एसपी ऑफिस के पीछे सिपाही को भाई जान के लोगो ने पिटाyes
Post Views: 931
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.12.2024 - 13:46:26
Privacy-Data & cookie usage: