Categories: EDITOR A

कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बघौच पथ पर पिकअप में पकड़ा 4815 बोतल शराब

Spread the love

 

अमिट रेखा/संतोष पाठक/कुचायकोट गोपालगंज

कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेमरा सासामुसा पथ पर बघौच गांव के पास वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप से 4815 बोतल शराब जप्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने पिकअप के साथ चल रहे एक स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया। जब्त की गई स्कॉर्पियो चोरी की बताई जाती है। ।इस कार्रवाई में पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर पूर्व में हत्या, आर्म्स एक्ट तथा शराब तस्करी के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुके है ।पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट पुलिस की एक टीम अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पप्पू और अवर निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में सेमरा सासामुसा पथ पर बाघोउच गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में सेमरा के तरफ से आ रहे एक पिक अप को रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पिक अप से 4815 बोतल शराब जप्त किया गया ।पुलिस पिकअप में सवार तस्करों से पूछताछ के आधार पर पिकअप के पीछे आ रही है कि स्कार्पियो को भी रोक कर जब जांच पड़ताल की तो स्कॉर्पियो चोरी की निकली।जांच में यह बात सामने आई कि स्कोर्पियो पर जीप का नंबर लगाया गया था। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि स्कॉर्पियो में सवार तस्कर पिकअप को अपने देखरेख में आगे ले जा रहे थे,तथा इससे लाइनर का काम करते थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिक अप पर सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव का निवासी दीपक यादव और उचकागांव थाना क्षेत्र के ही जमसड बाजार निवासी पिंटू कुमार यादव, विकास कुमार सिंह और मनु कुमार शामिल है ।गिरफ्तार किए गए चारो तस्करों पूर्व में भी हत्या,आर्म्स एक्ट,तथा शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुके है। पुलिस ने तस्करों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

98280cookie-checkकुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बघौच पथ पर पिकअप में पकड़ा 4815 बोतल शराब
Editor

Recent Posts

स्व.अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…

2 days ago

नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी

नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…

3 days ago

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…

3 days ago

हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही

हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग…

3 days ago

बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग

बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग…

3 days ago