कुचायकोट पुलिस ने 135 किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज संवादाता
कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के दलेया गांव में छापेमारी कर 135 किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए धंधेबाज से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में कुचायकोट थाने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि दलेया गांव का एक व्यक्ति गांजा के धंधे से जुड़ा हुआ है। आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार की देर रात दलेया गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के घर में छापेमारी की ।इस छापेमारी में पुलिस ने घर में पलंग के नीचे छुपा कर रखा है 135 किलो गांजा बरामद किया ।इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में धर्मेंद्र यादव के नेटवर्क से जुड़े कुछ कुछ अन्य लोगों के भी नाम सामने आए जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।