कटोरा पुलिस दल कुशीनगर में हाबी चोरी की घटना है बेकाबू
सही घटना दर्ज करने में कन्नी काटती कुशीनगर पुलिस
अमिट रेखा / रमाशंकर सिंह /कुशीनगर
आज के अत्याधुनिक युग में जहा लोग चाँद पर घर बनाने की राह देख रहे है। और पुलिस विभाग में अपराध रोकने के तरह -2 सिस्टम बने पड़े है वही ऊचाँ पहुच रखने वाले कुशीनगर पुलिस दल कटोरा (खोरा) हकवा गैंग में हाबी है और चोरी की घटना को पता लगाने में कटोरा हकवा कर ग्रामीणों को धमका रही है !
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद में चोर पकड़ने का नया तरीका कुशीनगर पुलिस ढूढ़ ली है ! लगभग डेढ़ माह पूर्ब हुवे विद्यावती देवी महा बिद्यालय में लाखो रूपये चोरी के मामले में पटहेरवा पुलिस नाकामी साबित होने पर कटोरा हकवा कर चोरो का पता लगा रही है.! जिसके-2 दरवाजे पर कटोरा रुकता था उसको थाने बुलाकर पैसा कहा से पाए हो खर्च कहा से कर रहे हो बतावो उक्त ग्राम सभा के लोग दहशत की साये में जी रहे है। कि कब कटोरा किसके दरवाजे पहुचा जाये और पटहेरवा पुलिस उसी को थाने बुला ले पूछ ताछ सुरु कर दे !, उक्त ग्राम सभा के लगभग दर्जनों लोग स्थानीय बिधायक से मिलकर घटना की पुरी जानकारी दी, और न्याय की गुहार लगाई है ! ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक कुशीनगर में अपराध रोकने के तरह -2 सिस्टम में पटहेरवा थाने के एक दरोगा शशांक राय व सिपाही नन्द किशोर सिंह पुलिस दल कटोरा (खोरा) हकवा गैंग सहित दर्जनों लोग ग्रामीणों को धमकाते फिरते की कोई विडियो व फोटो नहीं बनाएगा यह प्रशासन का लाईसेंसी आदमी है !कईयो का मोबाईल पुलिस छीन कर बाद में वापस कर दी ! यह कटोरा हकवा खेल झरही नदी महा विद्यालय से हो कर खेतो के रास्ते शराब भठी से नवगावा ग्राम सभा तक पटहेरवा पुलिस की देख रेख में दो दिनों तक चलता रहा ! अब ग्रामीणों में उक्त को लेकर शासन प्रशासन के प्रति रोष ब्याप्त है कि ईमानदार योगी सरकार में जनता को ऊचा पहुच रखने वाले पटहेरवा पुलिस का नौगावा ग्राम के ग्रामीणों को कोपभाजन होना पड़े यह कहा का न्याय है !
कटोरा पुलिस दल कुशीनगर में हाबी चोरी की घटना है बेकाबू

1263220cookie-checkकटोरा पुलिस दल कुशीनगर में हाबी चोरी की घटना है बेकाबू
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली