अमिट रेखा/मोतीलाल यादव
पडरौना /कुशीनगर स्थानीय विकास खंड पडरौना अन्तर्गत कटकुईं याँ बाजार जो काफ़ी पुराना बाजार है जहाँ एक चीनी मिल भी था जो बंद हो गया जिससे वहां के ब्यापारी काफ़ी परेशान रहते है। थोड़ा बहुत रोजी रोटी चल रहा था जो हल्का बारिश होते ही वहां का नजारा किसी तालाब से कम नहीं है सड़को पर पानी इकठा होने से बाहर से जनता का बाजार में आना बंद हो गया। दुकादारों की दुकान में पानी घुस गया है जिससे रोजी रोटी के लाले पड़े हुए है।छोटे ब्यापारियों ने बताया की दिन भर धंधा करते है तो शाम को रोटी का इंतजाम होता है जब क्षेत्र से लोग बाजार में आएंगे नहीं दुकान खुलेगा नहीं तो हम लोग के बाल बच्चे खाने बिना मर जायेगे हम लोगो के पास जो भी है वह धंधा है खेती बारी नहीं है बाल बच्चो के भबिष्य की चिंता सता रही है कमाएंगे नहीं तो खाएंगे कहा से शासन को परवाह ही नहीं। शासन का विकास कटकुईया बाजार में देखने को मिल रहा है.वहां के सड़क की स्तिथि यह है की कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है सड़क काफ़ी टूटी फूटी है और उस पर पानी लगा है जिससे आने जाने वालो को अंदाज नहीं मिल रहा है की कहां सड़क शमतल और कहाँ गड्डा है जो एक बहुत बड़ा खतरे का संकेत दे रहा है। शासन की नींद तब खुलेगा जब कोई बहुत बड़ा हादसा हो जायेगा । कहने को बाजार है लेकिन यहां रेलबे स्टेशन भी है और यहां का नजारा यह है । व्यपारियों ने खबर के माध्यम से जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी महोदय से आग्रह किया है की स्थलीय जांच करा कर तत्काल हम लोगो के रोजी रोटी को देखते हुए निराकरण करावे अन्यथा हम लोग आंदोलन के लिए परिवार सहित बाध्य होंगे ।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…