यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का रहेगा प्रयास, कोशिश होगी कहीं ना लगे जाम
अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह की
खजनी गोरखपुर
गोरखपुर:: महानगर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए शासन की तरफ से यातायात विभाग को 76 पुलिसकर्मियों को दिया गया है तो वही यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात जगत कन्नोजिया को भी नियुक्त किया गया है। जो क्षेत्राधिकारी चंदौली से क्षेत्राधिकारी यातायात गोरखपुर का चार्ज आज उन्होंने लिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए। प्रयास होगा कि कहीं पर जाम ना लगने पर पाये। यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए महानगर के 9 चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाएगी । सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और यातायात जवानों को भी बताया गया है कि कहीं भी जाम लगती है तो उसकी सूचना तत्काल मुझे भी दे। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि जनपद श्रावस्ती के मूल निवासी जगत कनौजिया इससे पहले क्षेत्राधिकारी चकिया चंदौली में तैनात थे। शासन के निर्देश पर उन्हें क्षेत्राधिकारी यातायात गोरखपुर पद पर तैनात किया गया है।
अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…
नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…
पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…
आंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा - पडरौना आंबेडकर चौक…
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग…
बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग…