क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्यातिथि रहें- टार्ज़न यादव

schedule
2021-01-29 | 16:39h
update
2021-01-29 | 16:39h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्यातिथि रहें- टार्ज़न यादव
Editor January 29, 2021 1 min read

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया

बेहराडाबर ने शानदार प्रदर्शन करते सवरेजी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

आज दिन शुक्रवार को उसका बनकटिया ग्राउंड में यदुवंशी क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई बेहरा डाबर बनाम सवरेजी सो खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी तहसील संगठन महामंत्री व भटनी दक्षिणी वार्ड नंबर 51 के सदस्य पद के प्रत्याशी टार्जन यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया संगठन महामंत्री टार्जन यादव ने फीता काटकर दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया तहसील संगठन महामंत्री टार्जन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग हमारे बारे में भली-भांति जानते हैं कि हम आप सबके बीच में रहता हूं आपके बीच में रहकर आपका सेवा करता हूं हम योगी जी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी में सन 2007 से कार्य करते हैं आज आपके बीच में जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं जब भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी तब आप लोग हमें पहले जैसे ही बुला सकते हैं हम आप लोगों के बीच में उपस्थित मिलेंगे हिंदू युवा वाहिनी के तहसील संगठन महामंत्री टार्जन यादव ने सभी क्षेत्र से आए दर्शको का स्वागत अभिनंदन किया वही हिंदू युवा वाहिनी के ग्राम उसका कि संगठन में जुड़ने की बात कही संगठन महामंत्री टार्जन यादव ने बताया कि उसका कि संगठन की निष्क्रियता को देखते हुए यहां नए सिरे से गठन करने को कहा है उसका से जो भी लोग जुड़ना चाहते हैं वह व्यक्ति हमसे जुड़ सकते हैं संगठन महामंत्री टार्ज़न यादव ने दोनों टीमों का मैच देखे हैं बेरा डाबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सवरेजी को हराकर मैच को जीतकर बहरा डाबर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है मुख्य अतिथि के साथ चलकर आए दुर्गेश साहनी बृजेश पटेल आदर्श तिवारी अमित कुशवाहा शिवम पटेल राहुल गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Advertisement

Like224 Dislike28
3550cookie-checkक्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्यातिथि रहें- टार्ज़न यादवyes
Post Views: 410
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.08.2024 - 10:30:32
Privacy-Data & cookie usage: