Categories: EDITOR A

कोरोना महामारी से लड़ाई में मीडिया कर्मियों की भूमिका अहम- डीएम

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आरपीआइसी स्कूल सिसवा द्वारा कोरोना महामारी एक चुनौती विषयक मीडिया कर्मियों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद गुप्ता ने किया। गोष्ठी के दौरान कोरोना की महामारी के बीच पत्रकारों को आने वाली चुनौतियों एवं मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता पर जोर देने पर चर्चा की गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान एक ऐसा समय था जब चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था और सभी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के संसाधनों पर यह महामारी भारी पड़ रही थी। ऐसे में प्रशासन और मीडिया कर्मियों ने एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर इस चुनौती से पुरजोर लड़कर काफी हद तक जीत हासिल करने का काम किया। कोरोना की लड़ाई लड़ने में मीडिया कर्मियों का भारी सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि इस महामारी से आगे की लड़ाई लड़ने के लिए जनपद में पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। साथ ही दूरदराज के इलाकों में कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है। हम सभी को इसके प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। इसके साथ कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन को भी जागरूक करने की जरूरत है। आरपीआइसी स्कूल के प्रबंधक पंकज तिवारी ने कहा कि इस महामारी के काल में मीडिया कर्मियों के ही प्रेरणा से जन सेवा करने का मौका मिला। कोरोना से लड़ाई में उनका पूरा परिवार लोगों की मदद के लिए मौजूद मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब आफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मीडिया कर्मियों को कई तरह की चुनौतियां से जूझना पड़ा। एक तरफ उनका परिवार एक तरफ समाज का भी दायित्व था। ऐसे दौर में एक दूसरे का सामंजस्य बनाकर काम करने की एक बड़ी चुनौती थी जिसे पत्रकार साथियों ने बखूबी निभाया। उस दौर में कई मीडिया के साथियों ने इस महामारी की चपेट में आकर इस दुनिया को छोड़कर चले गए। कार्यक्रम के दौरान आरपीआइसी स्कूल के संचालक पंकज तिवारी, नीरज तिवारी एवं धीरज तिवारी द्वारा मीडिया कर्मियों को ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क सहित स्वास्थ्य संबंधी कई उपकरण वितरित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल अपार एसडीएम अविनाश कुमार मीडिया कर्मी मनोज कुमार चतुर्वेदी राहुल त्रिपाठी, शत्रुंजय सिंह,मनोज त्रिपाठी, जेबी सिंह, आशीष शुक्ला, अमितेश त्रिपाठी बृजेश पाण्डेय, बृजेश गुप्ता अनुज शुक्ला विजय कुमार गुप्ता मार्तंड मिश्रा, केशव मिश्रा,आलोक जोशी,अभिषेक श्रीवास्तव, जेडी,विकास रौनियार,आजाद मिश्रा,राहुल पांडेय, प्रदीप मिश्रा, अतीक अहमद ,राजा अग्रहरि ,सूरज शुक्ला,अजय जायसवाल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

64940cookie-checkकोरोना महामारी से लड़ाई में मीडिया कर्मियों की भूमिका अहम- डीएम
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

2 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

3 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

3 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

7 days ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

7 days ago