October 9, 2024

कोरोना की तिसरी लहर में एक की मौत 104 कोरोना पाजिटीव केस मिले

Spread the love

कोरोना की तिसरी लहर में एक की मौत 104 कोरोना पाजिटीव केस मिले

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले में मिले 104 कोरोना पॉजिटिव, एक संक्रमित की मौत कोरोना की तीसरी लहर में शुक्रवार को 104 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा एक संक्रमित की मौत हो गई। जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है।महराजगंज अमिट रेखा के रिपोर्ट के अनुसार
शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट को गौर करें तो इस बीच लगातार मरीजों की बढ़त हो रही है। जिले में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौच हुई है। वही आज 104 कोरोना सक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 290 हो गई है। होम आइसोलेशन की संख्या 162 है।

113090cookie-checkकोरोना की तिसरी लहर में एक की मौत 104 कोरोना पाजिटीव केस मिले