कमल है तो अमन है: नवीन शाही
आजादी के बाद पथरदेवा में नगर पंचायत कृषि मंत्री के आशीर्वाद का प्रतीक: यूगुल किशोर तिवारी
दलित से लेकर समस्त वर्गों की हितैषी है बीजेपी की सरकार: संजीतधर द्विवेदी
बीजेपी के सरकार में ही हो सकता है पथरदेवा नगर पंचायत का विकास : अवधेश कुमार सिंह
जमीन से जुड़ा है हर भाजपाई कार्यकर्ता : संजय सिंह
अमिट रेखा पथरदेवा, देवरिया।। जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में नगर पंचायत चुनाव को लेकर अध्यक्ष व सभासद कड़ी मेहनत करते देखे जा रहे है। भाजपा के बरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की टोली नगर पंचायत क्षेत्र में दिन रात जनसंपर्क करने में जुटे है। नगर पंचायत पथरदेवा से अध्यक्ष पद के प्रत्यासी डॉ विंध्याचल मद्धेशिया बीजेपी से चुनाव में खड़े है । कड़ी मेहनत और निष्ठा के फल स्वरूप डॉ विंध्याचल मद्धेशिया को बीजेपी पार्टी के द्वारा टिकट सुपुर्द कर चुनाव चिन्ह कमल का फूल पहचान मिला है। जिसको लेकर ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर देखा जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आज लगातार ग्राम सभाओं में ग्रामीणों से मुलाकात कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है।
इसीक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व एनजीओ के प्रबंधक श्री नवीन शाही ने मतदाताओं को सन्देश दिया है कि कमल है तो अमन है। श्री नवीन शाही का कहना है कि आज हिन्दू मुस्लिम या किसी भी वर्ग के लोग शकुन के साथ हर्ष उल्लास के साथ अपना अपना त्यौहार मना रहे है तो यह सिर्फ बीजेपी सरकार की देन है। पूर्व की सरकारों में मस्जिदों में मार पीट देखने को मिलता रहा है। होली दीपावली या दशहरा का पर्व पूर्व सरकारों में डर के साथ मनाया गया है आज बीजेपी के शासन काल मे सभी लोग अमन चैन के साथ एकजुट होकर निडर होकर अपना अपना पर्व मनाने का कार्य भाजपा के शासन काल मे कर रहे है। जिसको समस्त जनता भली भांति जानती है।
इसीक्रम में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों के बीच मे भाजपा के वरिष्ठ नेता युगुल किशोर तिवारी ने कहा कि आज नगर पंचायत की चुनाव समस्त विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी लड़ रहे है। परन्तु इन प्रत्यासियो की पूर्व की सरकारे रही है परन्तु कोई भी विधायक या मंत्री आजादी से लेकर अबतक नगर पंचायत पथरदेवा को दर्जा दिलाने के लिए आगे नही है। आज प्रदेश के कृषि मंत्री व पथरदेवा के लोकप्रिय विधायक श्री सुर्यप्रताप शाही का आशीर्वाद है कि नगर पंचायत का दर्जा पथरदेवा को मिला है। आगे कहा कि मैं यह सभी पथरदेवा के क्षेत्रवासियों से अपील करना चाहता हु की सेवा करने वाले व्यक्ति को जब जनता नही चुनती है तो बहुत कष्ट होता और वह पुनः आगे जनता के लिए कुछ करना नही चाहता है अतः पथरदेवा क्षेत्र की जनता से मेरा अपील है अनुरोध है कि माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा किये गए परिश्रम का फल चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर विंध्याचल मद्धेशिया को भारी मतों से विजयी बनाए।
इसीक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व अनेको भाजपा मंच के कार्यक्रमो के संचालनकर्ता श्री संजीतधर द्विवेदी ने जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों व गरीबो के बीच बताया कि बीजेपी की सरकार समस्त वर्गों की हितैषी की सरकार है। हिन्दू ,मुस्लिम, सिख हो या ईसाई सबको मोदी की सरकार में एवं भाजपा के राज में 2 हजार रुपये देने का कार्य बीजेपी की सरकार किसानों के लिए करती आ रही है। इस लाभ को देते हुए किसी धर्म जाति विशेष से कोई लेंन देंन हमारी सरकार नही करती है सबको एक बराबर जानती है मानती है जिसके कारण किसानों के खेती में खाद बीज खरीदने को लेकर लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
इसीक्रम में जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र में जनता के बीच भाजपा पार्टी के प्रचंड विद्वान व लोकप्रिय वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी के शासन काल मे पथरदेवा को नगर पंचायत का दर्जा मिला है उसी प्रकार बीजेपी के ही अध्यक्ष नगर पंचायत का विकास जोरो पर करा सकता , विकास खण्ड से लेकर जनपद तक बीजेपी के ही नेता जीत हासिल किए है और उन्हीं के कृपा से नगर पंचायत का अध्यक्ष कोई भी विकास के कार्यो को तेजी से मिलजुल कर करा सकता है। अतः मैं ग्रामीण बन्धुयो को बताना चाहता हु की बीजेपी के पक्ष में मतदान करे ताकि जितने के बाद डॉक्टर विंध्याचल मद्धेशिया बिना किसी डर भय से क्षेत्र का विकास करे और आप सभी दिन दुःखियों की सेवा करे।
इसीक्रम में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अब तक जब से भाजपा की सरकार हुई है तब से प्रदेश के कृषि मंत्री व पथरदेवा के विधायक श्री सुर्यप्रताप शाही ही एक मात्र नेता है जो घर घर घूमकर पीड़ितों का हाल चाल लेने का कार्य करते आ रहे है। नेता से लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ता तक घर घर पहुचकर ग्रामीणों की मदद करने का कार्य करते आ रहे है। आगे कहा कि हम भाजपाई ज़मीनी नेता है और दुःखित परिवार के साथ से जुड़े है। दूसरी सरकारो के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव में दिखते है और जैसे ही चुनाव समाप्त होता है कि जनसम्पर्क तो दूर की बात है जनता दर्शन तक नही देने आते। परन्तु आदरणीय योगी और मोदी की सरकार के कार्यकर्ता दिनों रात सेवा में उपस्थित रहने का कार्य करते आ रहे है। आगे कहा कि अतः आप सभी ग्रामीणों से मेरा अनुरोध है कि कमल के फूल पर मोहर लगाकर डॉ विंध्याचल मद्धेशिया को भारी मतों से विजयी बनाये ताकि क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हो सके और विकास को लेकर पथरदेवा नगर पंचायत का नाम उत्तर प्रदेश में नंबर 1 पर आ सकें।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…