February 19, 2025

किसानों को खाद बीज के साथ सहकारी समितियां हमेशा ततपर

Spread the love

साधन समिति पर सुविधाओं की दी जानकारी।

अमिट रेखा /महताब आलम/समउर बाजार कुशीनगर

किसानों के उत्थान व उनके सुलभता के लिए सहकारी समितियां हमेशा ततपर रहती है।आज भी किसानों का विश्वास इन समितियों पर भरपूर है।अब किसानों को खाद बीज के साथ साथ मात्र तीन प्रतिशत व्याज पर केसीसी, माइक्रो ए टी एम के साथ साथ विजली का विल जमा करने की भी सुविधा दी जा रही है।
देवरिया,कसया जिला सहकारी बैंक की शाखा फाजिलनगर के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मन्गुरी पट्टी पर आयोजित बैठक में बताया।मात्र 3 प्रतिशत पर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है।इच्छुक किसान सोसायटी से सम्पर्क कर आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते है।इसके साथ ही उन्हें माइक्रो ए टी एम की सुविधा दी जा रही है।इसके साथ ही साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष बिंदा सिंह,पूर्व अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने भी किसानों को जागरूक किया।जबकि बिहार बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि व किसान,धीरज सैनी ने कहा किसानों के तरफ से इस समिति पर भी धान व गेंहू क्रय केन्द्र खोले जाने की मांग किया।इस दौरान समिति के सचिव विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि धीरज सैनी,कृपाशंकर सिंह,महेश खरवार,नन्हे पाण्डेय,हरेन्द्र सिन्ह,दूर्गा प्रसाद,सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

110920cookie-checkकिसानों को खाद बीज के साथ सहकारी समितियां हमेशा ततपर