December 4, 2024

किसान व समाज हित मे सौंपा गया ज्ञापन- अंबुज शाही

Spread the love

अजहर वारसी
तरकुलवा देवरिया।
आज विकास खण्ड अधिकारी तरकुलवा को ज्ञापन देने का कार्य किया गया अम्बुज शाही के द्वारा समाज के प्रति भिन्न भिन्न कमियों को उजागर करते हुए जिला अधिकारी सहित मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया ,ज्ञापन में वैक्सीन , विजली की कटौती, नहर की सफाई, ब्लाक तरकुलवा को तहसील बनाये जाने तक कि बात लिखी गई , किसान हित मे बीज खाद पानी सम्बन्धित बातो को ध्यान में रखकर अधिकारियो को अवगत कराने का कार्य किया गया, ज्ञापन देते समय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही। इस बीच क्षेत्र के
अश्वनी शुक्ल ,मुक्तिनाथ सिंह, सत्यम शुक्ल, चन्दन राव,
अजेश यादव, एजाज सिद्दीकी, फिरोज अंसारी, आदित्य कुमार शाही, अभिताभ राव, अजय पति त्रिपाठी, प्रेमचन्द शाहनी, सचिन कुशवाहा, श्रीराम यादव, अंकित वर्मा, रोहित साहनी, विशाल साहनी, रवि साहनी, चन्दन, दुर्गेश कुमार,रामबदन यादव, कयामुद्दीन सिद्दीकी, महबूब आलम, रितेश प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

81150cookie-checkकिसान व समाज हित मे सौंपा गया ज्ञापन- अंबुज शाही