किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान हो रही साबित- कृषि मंत्री

Spread the love


वर्तमान सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के

उत्थान हेतु सतत् प्रयासरत –

कृषि मंत्री ने जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल-

राजू प्रसाद श्रीवास्तव-( प्रभारी)

 अमिट रेखा लखनऊ –

  उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय  कहते थे कि देश की तरक्की का मार्ग किसान के घर से होकर गुजरता है और देश की तरक्की तब तक संभव नहीं है, जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की उन्नति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब किसानों के उत्थान में वरदान साबित हो रही है।

शाही आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में  उत्तर प्रदेश के ग्राम पकहाँ, थाना-बघौचघाट, जनपद-देवरिया में आयोजित सामाजिक समरसता सहभोज (खिचड़ी) कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज यहां पर उपस्थित लोगों में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वे लोग भी उपस्थित हैं, जो विगत कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार थे, परन्तु वे आज स्वयं को समर्थ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 6000 रूपये प्रतिवर्ष देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को दिये जा रहे हैं।  कृषि मंत्री ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं एवं नीतियों के कारण आज प्रदेश के किसानों में खुशहाली आई है। उन्होंने बताया कि समाज में आज महिलाओं को भी पुरूषों के समान बराबर का अधिकार हमारी सरकार ने दिया है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के सशक्तीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिये निरन्तर प्रयासरत और गम्भीर है।

 कृषि मंत्री ने इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के बारे में भी किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कृषि कानूनों के प्रति लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में भी न आए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कम्बल भी वितरित किए। 

उन्होंने कहा कि इस मौसम में सरकार द्वारा गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में कम्बल वितरण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा भी ठण्ड से बचाव हेतु विभिन्न क्षेत्रों में रैन बसेरा एवं अलाव आदि की व्यवस्था की गयी है।

कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्री जयप्रकाश निषाद ,रविंद्र कुशवाहा  मा0 सांसद,  मा0 गंगा सिंह कुशवाहा  मा0 विधायक, श्री रजनीकांत मणि  मा0 विधायक, श्विशम्भर मिश्रा थोक केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार लि० देवरिया के डायरेक्टर, अनिल मणि चेयरमैन, अनिरुद्ध मिश्र  पूर्व जिला,  राजू मणि  प्रतिनिधि मा0 विधान परिषद सदस्य,  मुरारी मोहन शाही , श्रीनिवास मणि भाजपा जिला महामंत्री, ब्रह्मा यादव  पूर्व प्रमुख,  रमेश सिंह ,जीवन पति ,  उमेश मल्ल ,  विजय श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष),  बाल्मीकि उपाध्यक्ष बलिया, मार्कण्डेय शाही आदि लोग उपस्थित रहें।

28700cookie-checkकिसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान हो रही साबित- कृषि मंत्री
Editor

Recent Posts

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

20 hours ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

3 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

5 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

6 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

7 days ago