खोए मोबाइल वापस मिले तो लौट आई चेहरे की मुस्कान
गोरखपुर।जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है।खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो,जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों।ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब पुलिस ने एक ऐसे ब्यक्ति का मोबाइल बरामद कर उनको सौंपा।वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे।गोरखपुर की हाईटेक पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज गोरखपुर पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही। रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में खोये हुए मोबाईल स्वामी की सूचना पर संज्ञान लेते हुए। चिड़ियाघर चौकी प्रभारी अजय कुमार,उप निरीक्षक शिवकुमार राय कांस्टेबल अमित गिरी, कांस्टेबल,कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल अंकित यादव,कांस्टेबल नीतीश कुमार गौड़ द्वारा मोबाइल फोन खो जाने व कहीं गिर जाने के संबंध में पसुचना पर कार्रवाई करते हुए।गुरुवार को अभय प्रताप सिंह आजाद चौक के रहने वाले हैं उनका कहीं मोबाइल गिर गया था जिसमें उन्होंने पुलिस को सूचना दिया था पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को बरामद करते हुए आवेदक को बुलाकर वापस लौटा दिए गए। अभय प्रताप सिंह ने गोरखपुर पुलिस का शुक्रिया कहा है।