- खेत मे बकरी गई तो चिकित्सक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से झोंक दी फायर
पटहेरवा, कुशीनगर। । पटहेरवा थाना क्षेत्र के करमैनी बाजार में बकरी खेत मे पड़ने की मामूली विवाद में आक्रोशित एक निजी चिकित्सक ने एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़ कर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी।जिससे एक युवक सहित उसकी गाय को गोली लगी।चिकित्सक को पुलिस ने रिवाल्वर सहित हिरासत में लेकर घायल युवक को सीएचसी फाजिलनगर इलाज हेतु भेज दिया है।जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार करमैनीडीह निवासी डॉ. जियाउल इस्लाम का खेत करमैनी बाजार गांव के पास है।शाम करीब चार बजे के आसपास उनके खेत मे कुछ बकरियां गेहु की फसल नुकसान कर रही थी।जिसके वहाँ जाकर बकरी चरा रही किशोरियों को डाटा।आरोप है कि इसी दौरान किशोरियों ने चिकित्सक को गाली देते हुये मार दी।जिससे डॉ. जियाउल इस्लाम इतना आक्रोशित हुये कि वह घर से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लाये।इसी दौरान किशोरियां बकरी छोड़ घर भाग गई।किशोरियों की नाम पूछ चिकित्सक उनके घर पहुँच गये।जहाँ मुहम्मद आरिफ(25)पुत्र नूर आलम मिल गया।जो उक्त किशोरी का भाई बताया जा रहा है।उससे कुछ बातचीत कर अपनी रिवाल्वर से दनादन दो फायर कर दिए।जिससे एक गोली युवक के कंधे में लगी तथा दूसरी गोली पास के दीवाल से टकरा कर वह बांधी गई गाय को हल्की लगी।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली