अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर
खड्डा तहसील परिसर के बाहर खड़ी एक बाइक शुक्रवार को चोरी हो गया। बाइक स्वामी ने खड्डा एसडीएम भावना सिंह को एक शिकायती पत्र देकर बाइक को ढूढने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने इस प्रकरण में खड्डा पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ढोलहा गांव निवासी मुकेश पुत्र नगीना खड्डा तहसील में किसी काम से गये थे और तहसील परिसर के बाहर ही बाइक खड़ा करके अपना काम निपटा रहे थे कि इसी बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। जो काफी ढूढने के बाद भी उनको नही मिली।
1219800cookie-checkखड्डा तहसील से बाइक चोरी
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली