December 23, 2024

केएमसी हॉस्पिटल निदेशक नन्हे उर्फ तनवीर आलम के द्वारा विद्या आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

आज दिनांक 7 /1/ 2021 को केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल महराजगंज द्वारा आधारशिला वृद्धाश्रम में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव जनरल फिजिशियन ,धनंजय कुशवाहा फिजियोथैरेपिस्ट तथा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी की बी.पी , आंखों की जांच एवं शुगर की निशुल्क जांच की गई। इस दौरान प्रबंधक प्रदीप कटियार ने पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। भविष्य में केएमसी हॉस्पिटल द्वारा वृद्धाश्रम के लिए निशुल्क जांच एवं दवा का वितरण समय समय पर किया जाता रहेगा, ऐसा डॉक्टर धनंजय कुशवाहा ने कहा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, आर्यमान यादव, अभिषेक शुक्ला ,जसमति, सीमा, बिंदी तथा सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

24940cookie-checkकेएमसी हॉस्पिटल निदेशक नन्हे उर्फ तनवीर आलम के द्वारा विद्या आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया