के0 के0 पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी भटनी के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
देवरिया, भटनी। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी नगर पंचायत में स्थित के ० के० पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती मनाई गई।सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में शामिल थे। उन्हें प्यार और सम्मान से नेताजी कहा जाता है। इस मौके पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस साहस, त्याग और देशभक्ति की अद्भुत मिसाल हैं। ओडिशा के कटक में जन्मे सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को मनाई जाती है। इस मौके पर धनंजय उपाध्याय ने बताया कि भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा पास की, लेकिन अंग्रेज़ी सरकार की सेवा करने से इनकार कर दिया था। बाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। हालांकि गांधी जी और अन्य नेताओं से विचारधारा में मतभेद के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक प्रमोद यादव ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस
आजादी के लिए युवाओं को जोश से भर देने वाले नारे दिए, जो आग की तरह पूरे देश में फैलें। इसमें “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” और “दिल्ली चलो ” काफी चर्चित रहे। इतना ही नहीं अपने ओजस्वी भाषण और नारों से उन्होंने बाहरी देशों का भी सहयोग प्राप्त किया। सिंगापुर में “आजाद हिंद सरकार” की स्थापना की और स्वयं इसके प्रधानमंत्री बने। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व सभी छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…