December 22, 2024

*कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहें अंकित यादव डब्बू*

Spread the love

          
अमिट रेखा-परवेज आलम भटनी देवरिया।दिन शनिवार कोभटनी ब्लॉक के अन्तर्गत रात्री कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सभा चकौर  तिवारी में किया गया।जिसके बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 50 के प्रत्याशी अंकित यादव उर्फ डब्बू जी रहें, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा फीता काटकर मैच का उद्दघाटन किया गया।मैच बन्हौरा ग्राम सभा और फत्तेहपुर ग्राम सभा की टीमो के बीच हुआ।जिसमें फत्तेहपुर की टीम जीत दर्ज कर सेमीफइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हम खिलाड़ियों के खेल भावना का हृदय से सम्मान करते हैं। और आयोजक कमेटी को भी धन्यवाद देते हैं कि हमे उद्दघाटन करने का सम्मान दिया गया।साथ में हरेराम यादव,संजय यादव, सुजीत कुमार,अजीत सैनी,गोविन्द कुमार,रियासत अली,योगेन्द्र चौहान,सुधीर यादव,आदि सम्मानित लोग भी उपस्थिति रहें।Attachments area

58610cookie-check*कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहें अंकित यादव डब्बू*