कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज-दिनांक- जनवरी 05,2021यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग-

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 353 वाहनों का चालान, 39 वाहनों से कुल 29100/-रूपया शमन शुल्क वसूल किया गया शमन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया।

शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 05 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

पैदल गश्त अभियान- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके।

आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-
थाना परसामलिक पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त नाथू पुत्र पंचम नि0 रेहरा थाना परसामलिक जनपद महराजगंज के कब्जे से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-03/21 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त मिन्टू पुत्र इन्द्रजीत नि0 चरिया थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 240 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-06/21 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त तुफानी पुत्र रामलखन नि0 पिपरा रकसूलपुर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-07/20 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

पशु क्रुरता अधिनियम में की गयी कार्यवाही-
थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त रामबचन पुत्र महातम कुर्मी नि0 कनमिसवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 02 अदद भैस को क्रुरता पूर्वक मारते हुए ले जाने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 07/21 धारा- 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।

379/411 ipc व 26(a) /27/29/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 व 5/26 भारतीय वन अधि0 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही– अभियुक्त पीकप नम्बर यूपी -57 टी 9092 का चालक नाम पता अज्ञात के कब्जे से पीकप वाहन पर 16 अदद साखू की लकडी बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 08/21 धारा- 379/411 ipc व 26(a) /27/29/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 व 5/26 भारतीय वन अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
विवेचनाओं का निस्तारण- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल-15 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।
जनपद में 04/05-1-2021 को विभिन्न अपराधों में कुल- 10 अभियुक्तगणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

24300cookie-checkकार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज-दिनांक- जनवरी 05,2021
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग-
Editor

Recent Posts

स्व.अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…

1 day ago

नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी

नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…

2 days ago

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…

2 days ago

हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही

हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग…

2 days ago

बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग

बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग…

3 days ago