*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग-*

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर *156 वाहनों का चालान ,23 वाहनों से कुल 20900/-रूपया शमन शुल्क वसूल* किया गया शमन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया। *कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर बिना मास्क लगाये घुमने वालों पर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों पर धारा *188 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कुल- 00* व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी व *मास्क न लगाने वाले कुल- 20 व्यक्तियों से 2000/- रुपये शमन शुल्क* वसुला गया। *शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से *कुल- 12 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार* कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया। *पैदल गश्त अभियान-* श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 290 भा0द0वि0 मे 48 व धारा 110 जी जा0फौ0 में 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। *आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-* *थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त रामबेलास साहनी पुत्र मंगरु निवासी बैठवलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 23/21 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । *थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-* अभियुक्तगण 1- दिनेश उर्फ भरोसे पुत्र प्रभु निवासी पुरन्दरपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के कब्जे से 17 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 15/21 *2* अभियुक्त मंगल साहनी पुत्र प्रभु निवासी उपरोक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 16/ 21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । *थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त बृजेश उर्फ गिरिडीह उत्तर रामजतन निवासी बरगदवा राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 37/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । *पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही-* *थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्तगण 1-जोगेंद्र तेली पुत्र लालमोहन निवासी वार्ड नंबर 4 मिरछावा नेपाल 2- वकील अंसारी पुत्र स्वर्गीय ऐनुल निवासी सुस्ता वार्ड नंबर 5 नेपाल के कब्जे से एक राशि भैंस वह तीन राशि पड़वा बरामद कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 25/2021 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का उपयोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की *विवेचनाओ का निस्तारण-* पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष केपुलि पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए *कुल-12* विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। *जनपद में 18/19-01-2021 को विभिन्न अपराधों में कुल- 18 अभियुक्तगणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।*

30970cookie-check*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग-*
Editor

Recent Posts

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त अमिट रेखा नन्हे…

4 days ago

भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य

    यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश भर…

2 weeks ago

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी

  - ग्राम पंचायतों में होना है आरआरसी सेंटर, खाद गड्ढे व सोख्ता का निर्माण…

3 weeks ago

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एस - महिला सुरक्षा जागरूकता…

3 weeks ago

न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –

कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर के छात्रों का रहा दबदबा - राकेश निषाद व बंधन चौहान बने…

4 weeks ago

जोड़ की अवधारणा से संबंधित कक्षा-कक्षीय चुनौतियों पर हुई चर्चा कक्षा एक तथा दो की पाठ्य पुस्तकों में हुआ है बदलाव –

छात्रों को भाषा व गणित में दक्ष बनाना है प्रशिक्षण का उद्देश्य दुदही बीआरसी परिसर…

4 weeks ago