कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जताया सभी आगंतुकों का हृदय से आभार
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।।
जनपद देवरिया के विकास खंड पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्व0 रविन्द्र किशोर शाही के 40वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला एवं स्वास्थ्य शिविर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने ₹477.46 करोड़ रूपये की 233 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास किया एवं उपस्थित जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि
डबल इंजन की सरकार एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की संकल्पना को साकार कर रही है। 70 साल में महज 12 मेडिकल कॉलेज बने थे लेकिन भाजपा सरकार ने पांच साल में 35 मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम किया है। किसान आधुनिक तकनीकी और प्राकृतिक खेती को अपना कर विश्व के बाजार में देश का खाद्यान भेजने काम आगे कर सकते हैं।अन्नदाताओं के साथ डबल इंजन की सरकार हर वक्त खड़ी है। आपदा के समय त्वरित सहायता देने का काम किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम,सदस्य विधान परिषद् एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा डा0 धर्मेन्द्र सिंह, सांसद देवरिया डा0 रमापति राम त्रिपाठी,सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा,सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे जी,जिलाध्यक्ष भाजपा देवरिया अर्न्तयामी सिंह जी, विधायक बरहज दीपक मिश्र,विधायक रूद्रपुर जयप्रकाश निषाद,विधायक देवरिया सदर शलभमणि त्रिपाठी,विधायक हाटा मोहन वर्मा जी,विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र कुशवाहा,विधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय,विधायक तुमकुहीराज असीम अरूण,सदस्य विधान परिषद् रतनपाल सिंह,समस्त भाजपा पदाधिकारी देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जनता जर्नादन का उपस्थित होने हेतु हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…