कृषि मंत्री के हवेली पर लगेगी जमकर भीड़ , मनाई जाएगी खिचड़ी
अमिट रेखा देवरिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी 2025 को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के हवेली पर खिचड़ी मनाई जाएगी। गृह क्षेत्र सहित बिहार के लोगो की भीड़ जमकर लगेगी। जानकारी के मोताबिक प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने पकहा हवेली पर ब्राह्मण सहित गरीब एवं दलित लोगो के बीच दान पुण्य कर इतिहास रचेंगे। सूचना के मोताबिक प्रदेश स्तरीय नेता सहित जिला के पदाधिकारी सहित अधिकारियों का तांता लगेगा। सीमा क्षेत्र से क्षेत्रीय जनता जनार्धन सहित नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जनसैलाब की तरह उमड़ पड़ेगी। बताया जाता है कि कृषि मंत्री अपने घर से किसी गरीब को खाली हाथ नही जाने देते है। उन्हें खिचड़ी भोज कराके अंग वस्त्र देकर घर से विदा करते है। इसीक्रम में आज के दिन प्रत्येक वर्षो की भांति कृषि सम्बंधित योजनाओं व तकनीकों की जानकारी 14 जनवरी को भव्य रूप से कृषको के बीच दी जाती है तथा क्रमबद्ध रूप से स्टाल लगाकर कृषको को खेती सम्बंधित दवा किट व नई क़िस्म की बीज को भी वितरित किया जाता है। 14 जनवरी को खिचडी भोज कार्यक्रम मनाने को लेकर जब पथरदेवा के मंडल अध्यक्ष जीपु शाही से वार्ता की गई तो उन्होंने ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 14 जनवरी को अपने गृह क्षेत्र पकहा में उपस्थित रहेंगे तथा उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने का कार्य करेंगे। हालांकि कृषि मंत्री ने भी सोसाल मीडिया के माध्यम से अपने गृह क्षेत्र पकहा में 14 जनवरी को खिचड़ी मनाने को लेकर संदेश भी जारी किया है।
कुशीनगर में पडरौना शहर सहित बाजारों में सज गई लाई भुजा की दुकानें मकर संक्रांति:…
सिधुआ रेलवे लाइन के किनारे पर मिली युवती के शव की हुई पहचान,हुआ अंतिम संस्कार…
पुण्यतिथि पर स्वर्गीय चंद्रभान कुशवाहा के संघर्षों के याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने…
रेल लाइन के किनारे मिला महिला का शव,धड़ से अलग था सिर अमिट रेखा: गोल्डेन…
कुशीनगर के तत्कालीन एसपी ने दर्जनों स्लाॅटर हाउस तुड़वाने के साथ 20 क्विंटल मांस कराया…
सुभासपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार राव ने बैठक कर किया कमेटी का…