October 10, 2024

जटहां बाजार में बस मालिको ने शुरू की बेमियादी हड़ताल

Spread the love

जटहां बाजार से पडरौना तक बसों का संचालन ठप होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानियां 

अमिट रेखा/राज बरनवाल /जटहा बाजार , कुशीनगर
जटहा बाजार में बस मालिको ने टेम्पो चालको पर मनमानी का आरोप लगाते हुवे जटहां बाजार में ही बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। बस मालिकों ने जटहां बाजार-पडरौना मार्ग पर बसों का संचालन भी बंद कर दिया। इनकी मांग है कि टेंपो चालक समझौते के विरुद्ध जाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। बसों की हड़ताल से काफी यात्री परेशान दिखे।
पनियहवा से जटहां बाजार होते पड़रौना तक बसों का संचालन बृहस्पतिवार से ठप हो गया है। बस मालिकों ने एआरटीओ (प्रवर्तन) को इसकी जानकारी दे दी है। इस रूट पर चलते वाले सभी बसों के मालिका जटहां बाजार में एकत्र हुए और बैठक करने के बाद अपनी बस सेवाएं ठप कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी। बसों की हड़ताल के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पनियहवा से जटहां बाजार होते पडरौना तक बसों का संचालन ठप है। बस मालिकों का कहना है कि एक समझौता हुआ था कि टेंपो चालक जटहां बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार तक ही टेंपो का संचालन करेंगे, लेकिन आरोप है कि वे इसके विरुद्ध जाकर जटहां बाजार तक आकर सवारी ले जा रहे हैं। उनका आरोप है कि कई बार टेंपो चालकों को मना भी किया गया, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। बस मालिकों का कहना है कि वे सरकार को ज्यादा टैक्स दे रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग टेंपो चालकों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है।
बस मालिक राजेंद्र मोदनवाल ने कहा कि बस और टेंपो चालकों के बीच एक समझौता हुआ था, लेकिन वे लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। जब तक कोई सटीक समाधान नही निकलेगा तब तक बसों का संचालन ठप रहेगा।
बस मालिक बिकाऊ गुप्त का कहना है कि टेंपो वालों से हम लोग परेशान हो गए हैं। अफसरों से अपील है कि बस मालिकों की समस्या का अतिशीघ्र समाधान कराये। समाधान न होने तक बस सेवाएं ठप रहेंगी।
इस दौरान यात्रा कर रहे यात्री उमाशंकर यादव ने बताया कि मुझे पडरौना जाना था। ऐसे में बसों की हड़ताल के कारण नहीं जा पाया हूं, जरूरी कार्य भी नहीं हो पाया है। इसके चलते परेशानी हो रही है।
महिला यात्री कुरैशा खातून का कहना है कि उन्हें भी किसी आवश्यक कार्य से पडरौना जाना था, लेकिन बसों की हड़ताल के कारण वह नहीं जा पाई हैं। दूसरी सवारी भी नहीं मिली है। इनके अलावा अनेको और अन्य यात्रियों के साथ पढ़ने वाले विद्यार्थी भी काफी परेशान दिखे।

111600cookie-checkजटहां बाजार में बस मालिको ने शुरू की बेमियादी हड़ताल