अमिट रेखा /श्रवण कुमार गौतम/पिपरा कनक पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विहार खुर्द समऊर बाजार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रसोइया सूगान्ती देवी भीषण गर्मी की मार झेलते हुए बच्चों के खाना बनाने पर मजबूर है किचन का फर्स वर्षों से टूटा फूटा है शिक्षक प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्र का कहना है कि मामला बहुत गंभीर है मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया लेकिन अभी तक स्थिति निराशाजनक है आय दिन छत का प्लास्टर टूट टूट कर गिरता रहता है कभी बच्चों के सर पर तो भोजन में जिससे अनहोनी होने का डर सताता रहता है।
1233900cookie-checkजर्जर किचन में खाना बनाने पर मजबूर रसोईया।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली