अमिट रेखा ब्यूरो महाराजगंजमहराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी चौकी के पूर्व प्रभारी रामजीत का आज एकसड़वां के व्यपारीओं व पुलिस के कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह रखा गया जिसमें एकसड़वां के व्यपारीओं द्वारा माला और अंग वस्त्र पहना कर पूर्व चौकी प्रभारी रामजीत का विदाई किया गया और नवागत प्रभारी गुलाब यादव का स्वागत किया गया । आपको बताते चले की पिछ्ले 16 माह से पूर्व चौकी प्रभारी रामजीत जोगियाबारी चौकी पर रहे है और उनकी लोकप्रियता इतनी अधिक रही कि जब लोगों का यह पता चला कि उनका तबादला लखनऊ हो गया है तो लोग कांफी दुखी हुए और आज जब लोगों को यह पता चला की आज वह लखनऊ रवाना होने वाले है तो यह सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में व्यपारी और स्थानीय लोग चौकी पर पहुंच कर पूर्व व वर्तमान चौकी प्रभारीओं का स्वागत और सम्मान किया और पूर्व चौकी प्रभारी रामजीत के तबादले को लेकर काफी दुख व्यक्त किया । वही कोल्हुई थाने पर भी थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान द्वारा भी इनके विदाई समारोह में बड़-चड़ कर हिस्सा लिया गया । वही पूर्व चौकी प्रभारी जोगियाबारी रामजीत ने भावुक होकर कहां की आप सभी का आपार प्यार सहयोग मिला जिसें मैं अपने जीवन में नही भूला सकत कभी अवसर हमें मिला तो मैं आप सब के बीच में फिर आऊँगा ।इस अवसर पर महन्त सुरेन्द्र नाथ यादव, सुनील कुमार, सेराज अहमद,पवन कुमार, फिरोज खान, पप्पू यादव,जितेन्द्र यादव, बसंत गुप्ता, फारूक खान, शाधू,एजाज खान, मन्नान खान, सलाहुद्दीन खान, बालकेश, दीलीप वर्मा, राजमन प्रसाद, रोहित कनौजिया, ग़यासुद्दीन, लाला खान,जलालुद्दीन, मसहूर अली,कासिम, महेन्द्र गुप्ता, गोविन्द गुप्ता सहित थाने व चौकी के लोग उपस्थित रहे।
जोगियाबारी चौकी के पूर्व प्रभारी के विदाई समारोह में व्यपारीओं का छलका दर्द,
501900cookie-checkजोगियाबारी चौकी के पूर्व प्रभारी के विदाई समारोह में व्यपारीओं का छलका दर्द,
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –