अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय/तमकुहीराज/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र 331 से भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर संध्या मिश्रा ने योगी सरकार के साढ़े चार साल के बेमिसाल कार्यों का वर्णन करते हुए उन्होंने योगी सरकार के साढ़े चार साल के उपलब्धियों को सोच ईमानदार और काम दमदार का नारा देते हुए तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के भावपुर बाजार में जनता के बीच बताया।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने साढ़े चार साल में मुफ्त टीका मुफ्त राशन, अपराधियों पर नकेल, बेघरों को घर, भव्य राम मंदिर निर्माण, नारी शक्ति का सम्मान, घर घर बिजली, मिशन शक्ति, बढी बुनियादी सुविधाएं बढा निवेश, प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज जिसमें अपना जिला कुशीनगर भी शामिल है। स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना सहित सरकार के कई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच दर्शाया।
साथ ही उन्होंने अफसोस जताते हुए बताया कि हम सभी तमकुहीराज विधानसभा के क्षेत्रवासियों का दुर्भाग्य है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद अपने इस विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक नहीं है जिस कारण हम सभी विधानसभा वासियों को काफी समस्यायें झेलना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील किया कि इस बार आप सभी इस गलती की पुनरावृति न करते हुए पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनाने के लिए यहां से भाजपा से समर्थित प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनावें तथा योगी जी के हाथों को मजबूत करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार इस क्षेत्र से मुझे विधायक बनाया तो बहा दुंगी विकास की गंगा। साथ उन्होंने बताया कि हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि योगी आदित्यनाथ जी जैसा अपने प्रदेश का मुख्यमंत्री तथा देश में माननीय नरेन्द्र मोदी जी जैसा प्रधान सेवक मिला है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता विनय सिंह, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, कृष्णकांत सिंह, सेवरही मंडल उपाध्यक्ष रजनीकांत चतुर्वेदी, हियुवा ब्लॉक संयोजक विरेंद्र पांडेय, राहुल मिश्रा, आदित्य शुक्ला, ओमप्रकाश शर्मा, श्रीकांत गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
1016810cookie-checkजनता ने बनाया विधायक तो क्षेत्र में बहा दुंगी विकास की गंगा – डॉ. संध्या मिश्रा
More Stories
सेवरही बड़ी गंडक नहर में दो युवतियों को छलांग लगाने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
बाघौच मोड़ पर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन
वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में हुआ पौधारोपण