जनता की समस्या को हर शर्त पे खत्म करना ही मेरा उद्देश्य- सुब्रत शाही
अमिट रेखा- नन्हे तिवारी
बघौचघाट- देवरिया
देवरिया जिला के विकास खंड पथरदेवा के ग्राम सभा बघौचघाट के टोला अहिरौली मे लगभग तीन-चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ था।जिस पर बिजली विभाग का ध्यान नही जा रहा था जबकि सूबे के सरकार का यह कहना है की ट्रांसफार्मर जलने के 24 घंटे के अंदर लग जाय।कुछ दिन बीतने के बाद इसकी सूचना गांव के लोगो ने पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष महिवाल जायसवाल को दी।इन्होंने तत्काल इसकी सूचना विकासखंड पथरदेवा के वर्तमान प्रमुख श्री सुब्रत शाही को दी।प्रमुख ने तत्काल ही जिले के बिजली विभाग के एक्सचियन को निर्देश दिया तब जाकर ट्रांसफार्मर लग पाया। ट्रांसफार्मर अहिरौली पहुंचा उसके बाद पता चला की पोल क्षतिग्रस्त है इस पर ट्रांसफार्मर बिना हाइड्रा के सहयोग से नहीं चल पाएगा। तत्काल ही राइडर की व्यवस्था की गई और ट्रांसफॉर्मर को चढ़ाया गया गांव के लोगों खूब सारा आशीर्वाद दिया।
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश