Categories: EDITOR A

जनपद के पत्रकारों से जूम एप के माध्यम से दीदार हुए एडीजी अखिल कुमार

Spread the love

जनपद के पत्रकारों से जूम एप के माध्यम से दीदार हुए एडीजी अखिल कुमार
पत्रकारों से अपने क्षेत्रों की समस्याओं के विषय में मांगी सूचना
इस कार्यक्रम से पत्रकारों में हर्ष एवं न्याय की उम्मीद जगी

अवैध रूप से हरियाणा से आ रही शराब पर लगेगी रोक
अमिटरेखा- कृष्णा यादव
तरया सुजान ( कुशीनगर)

पीड़ित ब्यक्ति की समस्या के निदान के लिये पुलिस कार्रवाई करे। साथ ही हरियाणा से बाया उत्तरप्रदेश के रास्ते तस्करी होकर बिहार जाने वाली शराब पर भी लगाम लगाई जाए व तस्करों पर कार्रवाई हो। इस बात का आश्वासन आज शुक्रवार को एडीजी जोन अखिल कुमार ने पत्रकारों के साथ जूम एप के जरिए के बातचीत में कही।

दरअसल, एडीजी होली के बाद जोन की जनता की शिकायतों को सप्ताह में एक दिन जूम एप पर सुनेंगे। इससे पहले कल गोरखपुर से इसकी शुरुआत हुई , इस नई पहल की। उन्होंने निर्धारित समय शुक्रवार को शाम ठीक पाँच बजे,जूम एप के जरिए पत्रकारों से जुड़े। पत्रकारों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराध सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर राय व जानकारी ली। ‘सहारा समय के जिला संवाददाता’ब्रजेश राव ने एडीजी को बताया कि कुशीनगर जनपद की तीन तरफ से बिहार प्रदेश से जुड़ा है, अगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्कता जरूरी है। साथी ही उन्होंने जनपद के विभिन्न समस्या को विस्तार से अवगत कराया।इन सभी सवालों पर एडीजी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। भारत समाचार के जिला संवाददाता कुंदन मिश्र ने जनपद के कई एक गम्भीर समस्या से उन्हें अवगत कराया, श्री मिश्र ने कहा कि कुशीनगर पुलिस अच्छी कार्य करती जरूर है लेकिन कभी कभी सब अच्छा कार्यो पर बुरा कार्य भारी बन जाता है। उन्होंने कहा कि जिले के कई थाना प्रभारी फोन नही रिसीव करते जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान में समस्या होती है। एडीजी ने इन समस्याओं की निदान का भरोसा दिलाया। निवार्ण टाइम्स के जिला ब्यूरो सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी ने सबसे पहले इस प्रकार से पत्रकारों से रूबरू होने के लिये एडीजी को शुभकामनाएं दिया। वही राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के तरफ उनका ध्यान उत्कृष्ट कराते हुये कहा कि जनपद गोरखपुर से बिहार सीमा तक थाने औऱ चौकियों पर कुछ ऐसे पुलिस कर्मी तैनात है, जिनकी पूरी कुशीनगर जनपद में तैनाती हाइवे के आस-पास की चौकियों औऱ थाने है। जो राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते होने वाले तस्करी अबैध शराब, गो बंश, लकड़ी के साथ साथ मादक पदार्थ के तस्करों से कनेक्शन है। जो अपनी पूरी नोकरी जनपद कुशीनगर की हाइवे के किनारे के थानों औऱ चौकियों पर घूम -फिर कर किया करते है। इस सवाल के जबाब में एडीजी ने कहा की यह बात सही है। आप ब्यक्तिगत रुप से ऐसे पुलिस कर्मियों को सूची हमे दे, निश्चित ही उन पर कार्यवाही होगी। हर कीमत पर तस्करी पर पूर्ण विराम लगेगा। इसी प्रकार जनपद के विभन्न समाचार संस्थानो के प्रतिनिधियो ने अपनी -अपनी बातों से एडीजी को रूबरू कराया। एडीजी ने कहा कि पत्रकारों का सूचना तंत्र पुलिस से मजबूत है। पत्रकारों की पुलिस महकमें के साथ ही आज जनता में गहरी पैठ होती है जिससे त्वरित सूचनाएं मिलती हैं। हम पत्रकारों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। इलाके के माफिया व किसी भी गलत एक्टिविटी के बारे में भी गोपनीय ढंग से सूचना देने को कहा। कहा कि आप सभी सूचनाएं पर्सनल तौर पर मुझे दे सकते हैं। अंत में उन्होंने होली व शब ए बरात की शुभकामनाएं दी और कहा कि आगे भी जूम एप के जरिए पत्रकारों से बातचीत की जाएगी।

54280cookie-checkजनपद के पत्रकारों से जूम एप के माध्यम से दीदार हुए एडीजी अखिल कुमार
Editor

Recent Posts

अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप

गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं - प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा  आर.एन.पांडेय अमिट रेखा/तमकुहीराज।…

5 days ago

सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता…

1 week ago

आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत सभासद प्रतिनिधि की सह पर आवास…

2 weeks ago

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम  छात्र पुलिस भर्ती…

2 weeks ago

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष .पीएम मोदी करेंगे अभि‍यान की शुरुआत -…

2 weeks ago

बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी

   बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी .श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगी भीड़ , कुछ…

2 weeks ago