February 19, 2025

जनपद एवं ब्लाक स्तर पर एच०आइ०वी०/एड्स विषय थीम पर गतिविधियां आयोजित की जायेंगी*

Spread the love

 

*जनपद एवं ब्लाक स्तर पर एच०आइ०वी०/एड्स विषय थीम पर गतिविधियां आयोजित की जायेंगी*

 

अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर

 मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि उ० प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में इनटैन्सीफाइड कैम्पेन जनपद एवं ब्लाक स्तर पर एच०आइ०वी०/एड्स विषय थीम पर गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।

 

उन्होंने बताया कि कालेज के विद्यार्थीयो द्वारा ‘फ्लैश मॉब’ का आयोजन, मलिन बस्तियों में फिल्म शो का प्रदर्शन, कालेजों में जागरूकता शिविर / संगोष्ठी का आयोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर 14 ब्लाकों में स्वास्थ्य शिविर / प्रदर्शनी का आयोजन एवं जागरूकता गतिविधियों में पोस्टर/पम्प्लेट प्रदर्शन वितरण आदि में समस्त एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केन्द्रों / सहयोगी सस्थाओं के कार्यकार्ताओं के सहयोग से किया जाना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपरोक्त गतिविधियों के आयोजन हेतु सी0 एम0 एस0 जिला संयुक्त चिकित्सालय,समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु0स्वा0 के0/प्रा0स्वा0 केंद्र, प्राचार्य बुद्ध स्नातकोत्तर महा विद्यालय कुशीनगर, प्राचार्य बन्नी देवी महा विद्यालय पडरौना,एवं प्राचार्य विद्यावती देवी महा विद्यालय तमकुहीराज को माईकोप्लान व निर्देशों के अनुसार एचआई०वी०/एड्स विषय पर इनटैन्सीफाईड कैम्पेन की तैयारी कराते हुए आयोजन के सफलता हेतू आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अनुरोध किया गया

है।

160700cookie-checkजनपद एवं ब्लाक स्तर पर एच०आइ०वी०/एड्स विषय थीम पर गतिविधियां आयोजित की जायेंगी*