Categories: EDITOR A

जिले के विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा की गई विधिक

Spread the love

जिले के विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा की गई विधिक कार्रवाई

अमित रेखा से अखिलेश शर्मा के साथ मुनीर आलम राजन

 

जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 128 वाहनों का चालान, 31 वाहनों से कुल 52900/-रूपया शमन शुल्क वसूल किया गया शमन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया।
शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 16 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
पैदल गश्त अभियान- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 290 भा0द0वि0 मे 31 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर बिना मास्क लगाये घुमने वालों पर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कुल- 00 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी व मास्क न लगाने वाले कुल- 25 व्यक्तियों से 2500/- रुपये शमन शुल्क वसुला गया।

आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-
थाना पनियरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त जितेन्द्र वेलदार पुत्र विन्धयांचल नि0 लोधपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के कब्जे से 05 मु0अ0सं0- 29/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-अभियुक्तगणों 1.संदीप पुत्र गणेश नि0 मुजरी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 20/21 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । 2. विजय पुत्र भुलन नि0 विजयनगर जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 21/21 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना कोठीभार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्तगणों 1. विकास पुत्र नरेश यादव नि0 कैमी छपरा थाना जटहा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 08/21 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । 2. विजय कुमार पुत्र स्व0 राजेश्वर नि0 वार्ड नं0 8 थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 09/21 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्तगणों 1.दिनानाथ साहनी पुत्र नागू नि0 बन्दी थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 15शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 33/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । 2. सुरेश चौधरी पुत्र बरना नि0कपिया जनपद महराजगंज के कब्जे से 05 ली0कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 34/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
पशु क्रुरता अधिनियम में की गयी कार्यवाही-
थाना परसामलिक पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-अभियुक्त अज्ञात के कब्जे से 01 अदद भैस व 01 अदद पड़वा को क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते हुये ले जाने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 10/21 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।कस्टम अधिनियम में की गयी कार्यवाही-
थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त राधेश्याम पुत्र शंकर भारती नि0 गुरली थाना कोठीभार जनपद-महराजगंज के कब्जे से 31 बोरी (50 कि0ग्रा0), 06 बोरी (25 कि0ग्रा0) मय पिकप संख्या यूपी 56 टी-5663 बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- निल/21 धारा-11 कस्टम अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।विवेचनाओं का निस्तारण- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल-14 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।
जनपद में 22/23-01-2021 को विभिन्न अपराधों में कुल- 23 अभियुक्तगणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

32930cookie-checkजिले के विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा की गई विधिक
Editor

Recent Posts

कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल

कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…

10 hours ago

मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए मांगी प्रभु यीशु से दुआएं

मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…

10 hours ago

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

1 day ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

3 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

3 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

5 days ago